In which country farming is done with the help of fish

किस देश में मछलियों की सहायता से खेती की जाती है?

Total
0
Shares




सामान्य ज्ञान आज के समय एक ऐसा विषय है जिससे जुडी सवाल आज हर एक प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है जहाँ विद्यारती लिखित परीक्षा में तो सफल हो जाये है लेकिन इंटरव्यू में कुछ आसान सामान्य ज्ञान की सवाल में वो फस के रह जाते है इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल और जवाब लेके आये है जिससे आपको काफी शाहयता मिल सकती है, यह सवाल आपसे पूछा जाये ये कोई नहीं जनता लेकिन इन सवाल और जवाब से आपको बहुत कुछ सिखने को मिल सकती है तो चलिए शुरू करते है आज के रोचक सवाल और उसके जवाब..

प्रश्न 1 : एंडोरा का हर नागरिक अपने पास एक रायफल क्यों रखता है?

उत्तर : एंडोरा का हर नागरिक अपने पास एक रायफल इसलिए रखता है, क्योंकि उस देश में कोई भी सक्रिय सेना नही है।


प्रश्न 2 : दुनिया के अधिकतर अरबपतियों ने किस विश्व विद्यालय से पढ़ाई की है?

उत्तर :”यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया” दुनिया का ऐसा विश्व विद्यालय है, जहां से दुनिया के अधिकतर अरब पतियों ने शिक्षा ग्रहण की है। इसी विश्व विद्यालय ने दुनिया को लगभग 25 अरब पति दिए हैं।


प्रश्न 3 : पेट्रोल पी लेने से क्या होगा?

उत्तर : पेट्रोल पीना शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक हो सकता है। क्योंकि इसे 150 अलग -अलग रसायन का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इसलिए इसे पीने के बाद गले और फेफड़े में तेज़ जलन के साथ साथ उल्टी भी हो सकती है। इसके कारण अंधे होने की संभावना भी होती है। इसलिए पेट्रोल पीना बहत ही खतरनाक साबित हो सकता है।


प्रश्न 4 : किस देश में मछलियों की सहायता से खेती की जाती है?

उत्तर : “इंडोनेशिया” एक ऐसा देश है, जहां किसान अपनी खेती के लिए मछलियों का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि मछलियां फसल में लगने वाले कीड़ों को खा जाती हैं। जिससे ऑक्सीजन की मात्रा 10% तक बढ़ जाती है। और इसीलिए खेती में मछलियों का इस्तेमाल किया जाता है।


प्रश्न 5 : हर सेकंड अपना रंग बदलने वाली पक्षी का नाम क्या है? और किसकी कीमत कितनी है?

उत्तर : “सुरकव” एक ऐसा पक्षी है, जो हर कुछ सेकंड में अपना रंग बदलती रहती है। इसीलिए 19 फोटोग्राफर्स को पूरे 62 दिन लग गए थे, केवल इसकी एक सम्पूर्ण तस्वीर लेने में। और इस पक्षी की कीमत 25 लाख रुपए है।


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
Name the Prime Minister of India whose signature was also on Indian currency notes

भारत के उस प्रधान मंत्री का नाम बताएं जिनका हस्ताक्षर भारतीय नोटों के ऊपर भी था ?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post
सवाल: किस देश का हर नागरिक एक सैनिक होता है? - Ek Bharat

किस देश का हर नागरिक एक सैनिक होता है?

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल लेके आये है जो देखने में तो काफी आसान है लेकिन इसका जवाब बहुत कम…
View Post
इंटरव्यू सवाल: अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाने वाली महिला का नाम क्या है? - Ek Bharat

अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाने वाली महिला का नाम क्या है?

आज हम विशेष आपके लिए सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं। इन प्रश्नों द्वारा आपकी ज्ञान पेटी में बजे से ऐसे प्रश्न इकठ्ठा…
View Post
देश के प्रधान मंत्री के साथ चलने वाले एसपीजी कमांडो के हांथ में मौजूद बैग के अंदर क्या होता है

आज का सवाल: देश के प्रधान मंत्री के साथ चलने वाले एसपीजी कमांडो के हांथ में मौजूद बैग के अंदर क्या होता है ?

प्रश्न 2 : एक साधारण व्यक्ति को प्यास कब लगती है? उत्तर : एक साधारण व्यक्ति को प्यास तब लगती है, जब उसके शरीर में 1% पानी की कमी हो…
View Post
When and where was the world first ODI match played

दुनिया का सबसे पहला वन डे मैच कब और कहां खेला गया ?

यूपीएससी परीक्षा पास करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि बहुत कम लोग परीक्षा पास करते हैं। यह माना जाता है कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला उम्मीदवार अंततः इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं…
View Post
what day is the longest night of the year

साल की सबसे लंबी रात किस दिन होती है ?

सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जो सभी छोटे बड़े हर एक कॉम्पिटिटिव एग्जाम (competitive exam) और इंटरव्यू के दौरान इस विषय से सवाल किया जाता है। सामान ज्ञान के…
View Post