दोस्तों, जैसा की हम सभी देख रहे हैं कि हमारे देश भारत में पेट्रोल की क़ीमत लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिससे इलेक्ट्रिक वीइकल्स का डिमांड भी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। इसी रेस में कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनियां भी लगातार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर तथा कारें लॉन्च किये जा रही हैं।
इसी के साथ-साथ भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक Hero Splendor ने भी अब EV conversion kit लॉन्च कर दिया है, जो कि हीरो स्प्लेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। ऐसे में हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले यह लोग अपना पैसा बचाकर अपनी सबसे पसंदीदा बाइक में यह इलेक्ट्रिक किट लगवा सकते हैं। क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक किट को इस्तेमाल करने की स्वीकृति RTO ने दे दी है।
क्या होगा इसका मूल्य और बैटरी रेंज
महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा Hero Splendor EV conversion kit लॉन्च किया गया है, जिसका मूल्य 35,000 रुपये है। जीएसटी जोड़कर आपको 6300 रुपये और अधिक चुकाना होगा। इसके साथ-साथ आपको बैटरी कॉस्ट भी अलग से देने होंगे। यानी ईवी कनवर्जन किट तथा बैटरी के लिए कुल मिलकर आपको 95,000 रुपये तक अदा करने होंगे।
अब इसके बाद आप हीरो स्प्लेंडर कितने में खरीदते हैं, यह अलग बात है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक का मूल्य इलेक्ट्रिक किट के साथ अच्छा ख़ासा बढ़ जायेगा। हम आपको यह भी बता दे कि इस इलेक्ट्रिक किट पर कंपनी पूरे 3 साल की वॉरंटी भी दे रही है। और इस बात का दावा भी करती है कि सिंगल चार्ज में हम इसे 151 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं।
हम आपको इस बात की जानकारी भी दे दे कि अभी तक हमारे देश भारत की सभी मशहूर कंपनियों में से एक ने भी वैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च नहीं की है, जिसके फॉसिल फ्यूल वेरिएंट को लोग खूब खरीद रहे हों। अब इसी कड़ी में GoGoA1 ने लोगों के सामने एक अच्छा फीचर देकर यह विकल्प रखा है, जो है तो बहुत ही खर्चीला, परन्तु इसका फीचर ज़बरदस्त है। अब आने वाले समय में हीरो, बजाज और यामाहा, होंडा समेत कई टू-व्हीलर कंपनियां ऐसी ही इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। वर्तमान समय में भारत में Revolt Electric Bikes के साथ-साथ दूसरी छोटी-बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज़बरदस्त सेलिंग जारी है.
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.