फोन में लगे कवर का रंग सफेद से पीला क्यों हो जाता है

फोन में लगे कवर का रंग सफेद से पीला क्यों हो जाता है ?

Total
0
Shares




नमस्कार दोस्तों, आज की तारीख में सामान्य ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। इसीलिए सामान्य ज्ञान का अध्ययन हमेशा करते रहना चाहिए। आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवाल और जवाब बताएंगे जिससे आपका ज्ञान बहुत बढ़ जायेगा।

प्रश्न 1 : फोन में लगे कवर का रंग सफेद से पीला क्यों हो जाता है ?

उत्तर : फोन में लगे ट्रांसपेरेंट कवर का रंग कुछ समय बाद ही सफेद से पीला हो जाता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। परंतु इसका सबसे बड़ा कारण सूरज की रौशनी और गर्मी है। असल में हमारे फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रांसपेरेंट कवर सिलिका के बने होते हैं। साथ ही यह फ्लेक्सिबल और चिप क्वालिटी का होता है।

इसीलिए सिलिका जैसे ही गर्मी के संपर्क में आता है, इसका रंग अभिक्रिया करके सफेद से पीला हो जाता है। इसीलिए यदि आप फोन बाहर लेकर जाते हैं, तो यह बाहर की गर्मी से रिएक्ट करके यह फोन कर सफेद से पीले हो जाते हैं।


प्रश्न 2 : ट्रेन की छत के ऊपर उभरा हुआ भाग क्या होता है ?

उत्तर : ट्रेन की छत के ऊपर उभरा हुआ भाग रूफ वेंटिलेटर होता है। जिसका काम ट्रेन की गर्म हवा को बाहर करना होता है। यदि ट्रेन में यह वेंटिलेटर न हों, तो ट्रेन अनबैलेंस होकर ट्रैक से गिर सकती है।

ट्रेन के अंदर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जो गर्म हवाओं को वेंटिलेटर के जरिए बाहर निकालता रहता है। साथ ही वेंटिलेटर का काम बारिश के दिनों में यात्रियों की सुरक्षा करना भी है।


प्रश्न 3 : चीन के लोग 8 नंबर को लकी नंबर किस हद तक मानते हैं ?

उत्तर : चीन के लोग संख्या 8 को लकी नंबर मानते हैं। इसीलिए एक बार चीन के व्यक्ति ने अपनी कार का नंबर प्लेट सिर्फ 8 संख्या रखने के लिए 14 लाख 80 हजार रुपए खर्च कर दिए।

क्योंकि इस व्यक्ति का ऐसा मानना था कि इस कार प्लेट से इसकी किस्मत चमक जाएगी। और वह मालामाल हो जायेगा। सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि उस व्यक्ति के कार की कीमत ही केवल 5 लाख रुपए हैं।


प्रश्न 4 : दुनिया में सबसे ज्यादा चर्च की संख्या कहां है ?

उत्तर : दुनिया में बहुत से चर्च हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्च की संख्या पोलैंड में है। यहां हर 50 कदम पर एक चर्च देखने को मिल जायेगा।


प्रश्न 4 : भारत में नॉइस पॉल्यूशन रोकने के लिए नितिन गडकरी ने कौन सा कदम उठाया है ?

उत्तर : भारत देश में नोवाईज पॉल्यूशन रोकने के लिए नितिन गडकरी एक ऐसी योजना बना रहे हैं, जिसके तहत सभी गाड़ियों में लगे हॉर्न के प्रेस होने पर कर्कश नही बल्कि संगीत की धुन बजेगी।

जिस तरह गिटार, पियानो आदि की धुन बजती है। इससे शहर में नोवाइज पॉल्यूशन भी नही रहेगा।


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
सवाल : कौन सी मछली अपना रंग अपने मूड के अनुसार बदल लेती है? - Ek Bharat

कौन सी मछली अपना रंग अपने मूड के अनुसार बदल लेती है?

नमस्कार दोस्तो, आज हम आपसे सामान्य ज्ञान और उससे जुड़ी कुछ बातें करेंगे। सामान्य ज्ञान, इस विषय की जानकारी से पहले हम आपको बता दे कि सामान्य ज्ञान का अर्थ…
View Post
Which animal can give both milk and eggs

वह कौन सा जानवर है, जो दूध और अंडे दोनो दे सकता है?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post
लाफिंग बुद्धा कौन थे और यह हर समय हंसते क्यों रहते हैं ?

आज का सवाल: लाफिंग बुद्धा कौन थे और यह हर समय हंसते क्यों रहते हैं ?

प्रश्न 1 : साउथ अफ्रीका में “मैन ऑफ़ द मैच” का खिताब मिलने वाले खिलाड़ियों को क्या पुरुस्कार मिलता है? उत्तर : साउथ अफ्रीका में “मैन ऑफ द मैच” का…
View Post
सवाल: भारत में किस राज्य के लोग सबसे अधिक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं? - Ek Bharat

भारत में किस राज्य के लोग सबसे अधिक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं?

सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें…
View Post
वह कौन सा प्राणी है जो आँखे बंद करके भी देख सकता है

वह कौन सा प्राणी है जो आँखे बंद करके भी देख सकता है ?

सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे बच्चो तो पढ़ते ही है लेकिन उनसे ज्यादा बड़े इनमे दिलचस्पी रखते है, और इसका कारन यह है की कम्पटीशन एग्जाम जी हाँ,…
View Post