प्रश्न 1 : किस देश में भोजन में नमक एक जगह रेत डालते है ? और इसका कारण क्या है ?
उत्तर : असल में दोस्तों, ईरान के हरमज नामक एक आइलैंड में लाल तथा और भी कई रंग के बालू पाए जाते हैं, जो की पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। और मानवीय शरीर के लिए यह बहुत उपयोगी माने जाते हैं।
इसी कारणवश इस बालू तथा रेत का इस्तेमाल भोजन में डाले जाने वाले मसालों के रूप में किया जाता है। और यह बहुत ही ज़्यादा महंगे भी होते हैं।
प्रश्न 2: संसार के उस देश का नाम बताये, जिसने एक बड़े पैमाने पर अपने नागरिकों को सिगरेट स्मोकिंग करवाई थी ? और क्यों ?
उत्तर : यूरोप महादेश की जैकिया कंट्री ने अपने देश के नागरिकों को एक बहुत बड़े पैमाने पर सिगरेट स्मोकिंग करवाई थी। दरअसल 1999 में इस देश की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गई थी।
जिस वजह से यहाँ मौजूद बहुत सी सिगरेट कमपनी ने सरकार के पास जाकर सिगरेट पीने के लाभ को गिनवाना शुरू किया। जैसे की यदि लोग सिगरेट स्मोकिंग करेंगे, तो उनकी मृत्यु निश्चित ही समय से पहले हो जाएगी।
और इस प्रकार सरकार पेंशन देने से बच जाएगी। साथ ही वृद्धा आश्रम का खर्चा भी बच जायेगा। यहाँ की सरकार इन कम्पनीज़ की बातों में आ गई और सिगरेट को प्रोमोट करना शुरू कर दिया।
यह काम बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ, और तीन सालों में ही इस देश ने 37 मिलियन डॉलर्स की बचत कर ली।
प्रश्न 2 : सस्पेंशन मील नाम की स्कीम किस देश ने और क्यों शुरू की थी ?
उत्तर : सस्पेंशन मील नाम की शुरुवात साल 2013 में नॉर्वे में की गई थी। सस्पेंशन मील एक तरह का एडवांस आर्डर होता है, जो उन गरीब बेसहारा लोगों के लिए होते हैं, जिनके पास अपना पेट भरने के लिए एक भी पैसे नहीं होते।
और सस्पेंशन मील स्कीम के तहत आप उन्ही लोगों के भोजन के लिए पैसे चुकाते हैं। सस्पेंशन मील किसी भी रेस्ट्रॉन्ट में नार्मल आर्डर के साथ किया जा सकता है।
प्रश्न 3 : संसार के सबसे प्री मैच्चोर बच्चे का जन्म कितने दिनों में हुआ और उसका नाम क्या है ?
उत्तर : इस बच्ची का जन्म अमेरिका में, प्रेग्नेंसी के केवल 148 दिनों में हुआ है। और इसका नाम “कर्टीस मीन्स” है।
प्रश्न 4 : एशिया महादेश के सबसे महंगे अपार्टमेंट का नाम बताये।
उत्तर : यह अपार्टमेंट “हांगकांग” में स्थित है। इस अकेले 4544 स्क्वायर फ़ीट वाले अपार्टमेंट की क़ीमत भारतीय मुद्रा अनुसार करीब 612 करोड़ रूपये है। इस अपार्टमेंट को एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट माना गया है।
प्रश्न 5: भारत में गायों के लिए देश की सबसे पहली एम्बुलेंस सर्विस किस राज्य में शुरू की गई है ?
उत्तर : गायों के हित के लिए अभी हाल ही में इस एम्बुलेंस की शुरुआत उत्तर प्रदेश में की गई है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.