तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

इंटरव्यू में पूछा सवाल : तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

Total
0
Shares




सभी जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में UPSC की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। क्योंकि इस परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को सफलता मिलती है। इस परीक्षा को पास करने में कई साल और दिन-रात मेहनत करनी पड़ती हैं। आपको बता दें कि UPSC परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो सामान्य ज्ञान से पूछे जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग सवाल सुनते ही सोच में पड़ जाते हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी की लिखित परीक्षा में कुछ उम्मीदवार सफल होते हैं, लेकिन अगला चरण यानि इंटरव्यू का चरण बहुत कम लोग पास कर पाते हैं।

ऐसा माना जाता है कि इंटरव्यू के दौरान इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इनमें से कुछ सवाल अजीब और शर्मनाक लग सकते हैं, लेकिन इसका जवाब वास्तव में बहुत ही अनोखा रहता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो लिखित परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं…

प्रश्न – किस जानवर के सिर में दिल होता है ?

उत्तर – समुद्री केकड़ा


प्रश्न – कौन सा पक्षी पीछे की ओर उड़ सकता है ?

उत्तर – हमिंगबर्ड


प्रश्न – विश्व के किस देश में गोल्ड एटीएम है ?

उत्तर – यूएई (UAE)


प्रश्न – यदि लाल पत्थर को नीले समुद्र में फेंक दिया जाए तो क्या होगा ?

उत्तर – पत्थर पानी में डूब जाएगा


प्रश्न – तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

उत्तर – पैसे को शीशे के सामने रख दें, यह दोगुना दिखेगा

तुरंत पैसा दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है


प्रश्न – किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है ?

उत्तर – व्हेल का हृदय लगभग एक कार के आकार का होता है।


प्रश्न – वे कौन से जानवर हैं जो सोते समय एक दूसरे का हाथ पकड़ते हैं?

उत्तर – समुद्री ऊद


प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में पैदा होती है लेकिन घर में रहती है?

उत्तर- नमक


प्रश्न – विश्व का सबसे धनी देश कौन सा है ?

उत्तर – कतर


प्रश्न – एक केले को बिना काटे या तोड़े तीन लोगों में समान रूप से कैसे बांटा जा सकता है?

उत्तर – केले का शेक बनाकर


प्रश्न – कौन सा जानवर ऑक्सीजन लेता है और ऑक्सीजन देता है?

उत्तर – गाय


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
In which country does the sun shine even at midnight

किस देश में आधी रात में भी सूरज चमकता है ?

सभी जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, क्योंकि इस परीक्षा को पास करने में काफी मेहनत लगती है। आपने देखा होगा…
View Post
Knowledge : दुनिया में में ऐसी कौन सी चीज़ है जिसकी परछाई नहीं बनती है? - Ek Bharat

दुनिया में में ऐसी कौन सी चीज़ है जिसकी परछाई नहीं बनती है?

सामान्य ज्ञान विषय आज के समय समय में हर किसी को पसंद आता है चाहे वह बच्चा हो या बड़ा यह एक ऐसा विषय है जिसके सवाल हर किसी को…
View Post
Who is America biggest farmer

अमेरिका का सबसे बड़ा किसान कौन है ?

हर भारतीय युवा पीढ़ी बड़े अधिकारी बनने का सपना ज़रूर देखते है। जिसको वह साकार करने के लिए दिन रात कड़ी मेंहनत और परिश्रम से प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी में…
View Post
Who has the most fingers and thumbs in the world

दुनिया में सबसे ज्यादा उंगली और अंगूठे किस व्यक्ति के पास हैं?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post
What is that thing that does not have wings, yet it flies

वह कौन सी चीज़ है जिसके पास पंख नही है फिर भी वह उड़ती है?

प्रश्न 1 : दुनिया के सबसे खतरनाक हांथी कौन हैं? उत्तर : “अफ्रीकन बुश एलिफेंट्स” को धरती का सबसे खतरनाक हांथी माना जाता है। यह हांथी हर साल लगभग 500…
View Post
सवाल: भारत में किस राज्य के लोग सबसे अधिक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं? - Ek Bharat

भारत में किस राज्य के लोग सबसे अधिक इंटरनेट का प्रयोग करते हैं?

सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें…
View Post