प्रश्न 1 : भारत का सबसे पहला सोलर एटीएम कहां खोला गया?
उत्तर : आंध्र प्रदेश के “नल्लूर” में भारत का सबसे पहला सोलर एटीएम खोला गया है। क्योंकि यहां बिजली की बहुत समस्या है।
प्रश्न 2 : चलती ट्रेन का ड्राइवर यदि सो जाए, तो क्या होगा?
उत्तर : ट्रेन में हमेशा ही दो ड्राइवर मौजूद होते हैं। एक मुख्य जिसे लोको पायलट कहा जाता है। और एक इसका सहयोगी जिसे असिस्टेंट ड्राइवर कहा जाता है। चलती हुई ट्रेन में दोनो ही पायलेट के एक साथ सोने की सम्भावना न के बराबर होती है। परंतु यदि ऐसा कभी हो भी जाए, तो इसके लिए भारतीय रेल ने ट्रेन के हर इंजन में “विजीलेनस क्रोट्रोल सिस्टम” इंस्टॉल किया हुआ है। इस सिस्टम का काम ड्राइवर की हर प्रक्रिया को अंकित करना होता है। ट्रेन का लोको पायलट यदि एक मिनट तक अपनी कोई प्रक्रिया नहीं देता। जैसे वह न ही ट्रेन की गति को बढ़ाता है, और न ही घटाता है। तब 72 सेकंड्स के अंदर ही यह सिस्टम एक विजुअल सूचक जलने लगता है। और फिर ड्राइवर को एक बटन दबा कर यह पुष्टि करना होता है, की वह सावधानी पूर्वक गाड़ी चला रहा है।
ड्राइवर द्वारा बटन दबाते ही यह लाइट बंद हो जाती है। और यदि किसी कारण वश ड्राइवर बटन नही दबा पाता, तो साठ सेकंड्स के अंदर ही ट्रेन में अपने आप ब्रेक लगाना शुरू हो जाता है, एक किलोमीटर के अंदर ही अंदर ट्रेन पूरी तरह से रूक जाता है। और इस तरह ट्रेन किसी बड़ी दुर्घटना से बच जाता है।
प्रश्न 3 : भारत की सबसे महंगी मिठाई का नाम क्या है? और इसकी कीमत कितनी है?
उत्तर : भारत की सबसे महंगी मिठाई का नाम “एक्जोटिका” है। इसके एक किलो की कीमत पचास हज़ार रुपए हैं।
प्रश्न 4 : भारत के किस मंदिर में भगवान को मंच चॉकलेट भेंट चढ़ाए जाते हैं?
उत्तर : केरल के अल्लप्पुझा में केम मोथ श्री सुब्रमण्य मंदिर में भगवान को मंच चॉकलेट भेंट के रूप में चढ़ाए जाते हैं।
प्रश्न 5 : दुनिया का तैरता हुआ डाकघर कहां है?
उत्तर : कश्मीर का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर की मशहूर डल झील में स्थित “फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस” में वह सारे काम काज होते हैं, जो दूसरे सामान्य डाकघरों में हुआ करते हैं। हालांकि इस डाकघर की बहुत सी चीजें दूसरे डाकघरों से थोड़ी अलग हैं। इस डाकखाने की मुहर पर तारीख और पते के साथ नाविक की तस्वीर भी लगी होती है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.