सवाल 1 : होटल और रेस्टोरेंट में खाने के बाद निम्बू पानी क्यों दिया जाता है ?
जवाब: होटल या रेस्टोरेंट में खाने के बाद हाथ धोने के लिए निम्बू वाला गुनगुना पानी दिया जाता है, जिसे फिगर बाउल कहा जाता है। निम्बू में एन्टी बक्टोरिअल और जर्म ख़तम करने वाले गुन होते है, गुनगुने पानी और निम्बू से हाथो के खाने की दुघध दूर होती है।
सवाल 2 : भारत का 1 रूपया किस देश के 6000 रुपए के बराबर है?
जवाब: भारत का 1 रूपया वेनेजुएला के 6080 विनिज़विलियन बोलिवर यानि वहां का इतना रुपया के बराबर होता है।
सवाल 3 : क्या शुद्ध सोना मुलायम होता है?
जवाब: 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते, क्यूंकि वो बेहद मुलायम होता है शुद्ध सोना इतना मुलायम होता है की हम इसे हाथो से भी मोड सकते है।
सवाल 4 : कौनसा व्यक्ति ओवर कॉन्फिडेंस के वजह से खुद खिड़की से कूद गया था?
जवाब: दोस्तों कनाडा के एक वकील जिनका नाम गैरी होय है उन्होंने 1993 में टोरंटो नमक बिल्डिंग से छलांग लगायी थी गैरी यह साबित करना चाहते थे की इस बिल्डिंग के खिड़कियों के कांच बहुत मजबूत है जो टकराने पर भी टूटेंगे नहीं लेकिन जब वह फुल स्पीड में आकर खिड़की से टकराये तो खिड़की टूट गयी और निचे गिरने से उनकी मौत हो गयी।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।