यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exams) पास करना सभी की तुलना में थोड़ा अधिक कठिन है, क्योंकि बहुत कम लोग परीक्षा पास करते हैं। जब परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला व्यक्ति अंतत: इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है, क्योंकि यहां ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब अक्सर व्यक्ति नहीं दे पाता है। समझें कि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना चाहिए।
अगर आपका सामान्य ज्ञान बेहतर है तो आप इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं को जरूर पास कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि बहुत से लोग यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही पास होते हैं। आज हम आपको ऐसी परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने जा रहे हैं, जो आपको एक बार सोचने पर मजबूर कर देंगे…
प्रश्न – मोती द्वीप किसे कहते हैं ?
उत्तर – बहरीन देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है।
प्रश्न – किस जानवर के दूध का रंग गुलाबी होता है ?
उत्तर – “ हिप्पो ”
प्रश्न – किस देश को सर्पों का देश कहा जाता है ?
उत्तर – “ ब्राजील ”
प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जो जीभ से नहीं बल्कि पैरों से स्वाद लेता है ?
उत्तर – “ तितली ”
प्रश्न – कौन सा जानवर भूख लगने पर अपने शरीर को खा सकता है ?
उत्तर – यह सवाल सुनकर आपके मन में तरह-तरह के विचार उठेंगे, लेकिन वह जानवर है “चूहा”।
प्रश्न – ऐसा क्या है कि एक स्त्री के पास 2 और एक गाय के पास 4 होते हैं ?
उत्तर – गाय के पैर
प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाने के बाद फिर नहीं उठता ?
उत्तर – “ चींटी ”
प्रश्न – किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल केवल एक वर्ष का होता है ?
उत्तर – “ स्विट्जरलैंड ”
प्रश्न – कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है ?
उत्तर – इस प्रश्न का सही उत्तर है केनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया से होकर बहती है। इस नदी की सबसे खास बात यह है कि यह हर मौसम में अपना रंग बदलती है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.