दोस्तों, आज हम आपको जनरल नॉलेज से जुडी कुछ ऐसे सवाल और जवाब बातएंगे जिससे आपको काफी नॉलेज मिलेगी, तो बिना समय बर्बाद किए आइये शुरू करते हैं..
प्रश्न 1 : मोटरसाइकिल वालों से क्यों टॉल टैक्स नहीं लिया जाता ?
उत्तर : बैरियर पर लगा टॉल टैक्स गाड़ी के आकार तथा उसके वज़न पर निर्भर करता है। क्यूंकि मोटरसाइकिल एक हलकी तथा कम वियर एंड टेअर वाली एक सवारी है। जो की सड़क पर अधिक स्थान नहीं घेरती।
यही कारण है कि हमारे देश की सरकार मोटरसाइकिल वालों से टॉल टैक्स नहीं लेती है। इन्हे देश के सभी एक्सप्रेस वे से लेकर हाईवे तक मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा मिली होती है।
प्रश्न 2 : मार्स ग्रह पर बीते नौ साल से अकेला घूमने वाले रोबोट का नाम बताये।
उत्तर : इस रोबोट का नाम ‘रोवर क्यूरोसिटी’ है। जिसे अमेरीकी रिसर्च सेंटर नासा ने 5 अगस्त 2012 को मार्स ग्रह पर भेजा था। इसकी सबसे रोचक बात यह है कि यह रोबोट ठीक उसी दिन अपना जन्मदिन मनाते हुए ‘हैप्पी बर्थडे ट्यून’ प्ले करता है।
प्रश्न 3 : कम समय में अधिक से अधिक ईंट बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है ? और इसके संस्थापक कौन है ?
उत्तर : ईंट बनाने के काम को आसान करने के लिए सोनीपथ, हरयाणा के सतीश कौर नामक एक व्यक्ति ने SNPC नाम से एक कंपनी की स्थापना की। जिसने पूरे पांच साल की मेहनत के बाद एक ऐसी मशीन तैयार की जो ईंट बनाने के सभी काम जैसे ईंट को सुखाने, लेयर में सजाने आदि जैसे कामों की झंझट समाप्त कर डाली।
साथ ही इस मशीन के द्वारा ईंट बनने की गति में भी अच्छी खासी तेज़ी आई। इस मशीन की सहायता से मात्र एक घंटे में पूरे 12 हज़ार ईंट तैयार किए जा सकते हैं। और इसकी लागत एक कन्वेंशनल ईंट से तीन गुना कम होती है।
प्रश्न 4 : क्या वाक़ेई में लैंड माइन पर पैर रखते ही यह फट जाती है ?
उत्तर : बिलकुल नहीं, एक लैंड माइन अपने वि स्फोट के लिए आपके पैर रखने का इंतज़ार नहीं करती। बल्कि इसे फ टने के लिए केवल 5 किलो वज़न की ज़रुरत होती है। इन माइंस की बनावट कुछ इस प्रकार की जाती है, जिससे इसके ऊपर पैर रखने वाले व्यक्ति की टांग पर ज़बरदस्त चोट पहुंचे , और दुश्मन इससे डरकर कोई विशेष क्षेत्र पार न कर पाए।
प्रश्न 5 : अलग दिखने की चाह में किस रैपर ने अपने प्राकृतिक बालों को हटाकर उनकी जगह सोने के चेन प्लांट करवा लिए हैं ?
उत्तर : दोस्तों, इस अजीबो-गरीब कारनामे को अंजाम देने वाले रैपर का नाम डानसुर है। अभी कुछ महीने पहले ही इन्होने सर्जरी करवाकर अपने बालों की जगह सोने और हीरे की चेन लगवा ली है।
उन्होंने यह काम अपने खोपड़ी के स्कैल्प के नीचे हुक लगवाकर करवाया है। ऐसा करने का उनका मकसद भी पूरा हो गया। इस काम को अंजाम देने के बाद अप्रैल 2021 में उनके टिकटॉक फोल्लोवेर चौदह हज़ार से बढ़कर दो मिलियन तक पहुँच गए।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.