प्रश्न 1 : मलेशिया में पीले कपड़े पहनना बैन क्यों है
उत्तर : दरअसल साल 2015 में मलेशिया के बहुत से प्रोटेस्टर्स ने येलो रंग के टी शर्ट पहनकर कोलालंपपुर सड़कों को घेरकर अपने वर्तमान प्रधान मंत्री को इस्तीफा देने की मांग की थी। और इसी कारण मलेशियन गवर्मेंट ने साल 2016 से ही येलो रंग को बैन कर दिया।
प्रश्न 2 : दुनिया की सबसे पहली मोटर साइकिल कब और किसके द्वारा बनाई गई थी
उत्तर : गूगल में सर्च करने के बाद आप पाएंगे कि दुनिया की सबसे पहली मोटर साइकिल साल 1885 में ”डाईमलर रेगवैगैन” द्वारा बनाई गई थी। लेकिन दोस्तों, दुनिया की सबसे पहली मोटर साइकिल का डिजाइन साल 1883 में सीलवेस्टर एच रोपर ने बनाकर तैयार किया था।
क्योंकि इस मोटर साईकिल ने इसी के इन्वेंटर सीलवेस्टर एच रोपर की जान ले ली, इसलिए इस मोटर t को पेटेंट किया ही नहीं गया।
प्रश्न 3 : दुनिया के सबसे पहले उस इंटरनेशनल आर्टिस्ट का नाम बताएं जो अपने हाथों के सहारे एल्यूमिनम के डिब्बे पर अद्भुत कलाकारी करते हैं
उत्तर : “नोह डेलेडा” एक ऐसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं, जो केवल अपने हाथों के सहारे एल्यूमिनम के खाली डिब्बे पर अनोखे और विचित्र आर्ट बनाते हैं। और अपनी इसी कलाकारी के लिए उन्होंने इसी कैटेगरी में अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया है।
प्रश्न 4 : साल 2015 से नीदरलैंड्स में इस्तेमाल होने वाले फ्रीज के बारे में बताएं
उत्तर : साल 2015 से नीदरलैंड्स में फ्रीज को घर के अंदर इलेक्ट्रिसिटी से चलाने के बजाय घर के बाहर बिना इलेक्ट्रिसिटी के चलाया जा रहा है। यह फ्रीज ग्राउंडफ्रीज के नाम से भी जाने जाते हैं।
इन फ्रीज को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बिना बिजली का इस्तेमाल किए यह जमीन के अंदर के तापमान को मेंटेन करके फ्रूट्स और वेजिटेबल्स को बहुत दिनों तक बरबाद होने से बचा सकता है। इस तरह के फ्रीज नीदरलैंड में बहुत बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैं।
प्रश्न 5 : पैरिस में आयोजित होने वाले सैलेन ड्यू चॉकलेट फेयर के बारे में बताएं
उत्तर : पैरिस में आयोजित सैलेन ड्यू चॉकलेटइस फेयर में एक ऐसा फैशन शो आयोजित किया जाता है, जिसमे मॉडल्स प्यूर चॉकलेट से बनी ड्रेसेज पहना करती हैं।
यह फैशन शो पेरिस की एक मशहूर चॉकलेट कंपनी द्वारा अपनी मार्केटिंग करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.