नमस्कार दोस्तों, आज एक बार फिर से हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके लाजवाब जवाब लेकर लेकर आये हैं, जिसे पढ़कर आपको बड़ा मज़ा आने वाला है।
प्रश्न 1 : ट्रैक्टर के टायर को किस प्रकार बनाया जाता है ?
उत्तर : ट्रैक्टर के आगे वाले टायर में साधारण सभी टायर की तरह ऑक्सीजन या नाइट्रोजन गैस भरा जाता है। जबकि इन्ही ट्रैक्टर की पिछली टायर में मात्र 25% हवा और 75% पानी भरा होता है।
पिछली टायर में पानी की प्रतिशतता अधिक होने का कारण ट्रैक्टर्स का खेतों में अच्छी पकड़ बनाये रखना है। क्यूंकि ट्रैक्टर के इस्तेमाल भाड़ी कामों के लिए किया जाता है। इसलिए भाड़ में इनका अधिक होना बहुत ज़रूरी है। साथ ही इनके आकार को भी बहुत बड़ा बनाया जाता है।
क्यूंकि ठंड के मौसम में पानी से बने टायर जम न जाये, इसलिए ठंड में पानी की जगह कुछ अलग केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रश्न 2 : अधिकतर घड़ियों के अंदर फिर चाहे वह दीवार घड़ी हो, या फिर हाँथ में पहनी जाने वाली , सबमे Quartz लिखा होने का क्या कारण है ?
उत्तर : असल में दोस्तों, Quartz कोई कंपनी नहीं, बल्कि एक मिनरल है। और घड़ी बनाने में इसी मिनरल का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए अधिकतर घड़ियों में कोवर्ट्ज लिखा होता है।
प्रश्न 3 : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के कपडे का रंग नीला क्यों होता है ?
उत्तर : जब क्रिकेट आर्गेनाईजेशन ने पहले चल रहे सफ़ेद कपड़ों की प्रथा समाप्त करनी चाही तो दुनिया के सभी देशों ने अपने-अपने देश के लिए एक रंग तय कर लिया। क्यूंकि हमारे देश का कोई राष्ट्रीय रंग नहीं है। इसलिए क्रिकेट खिलाड़ियों के कपड़ों के रंग के लिए देश के झंडे का चुनाव किया गया।
उस समय बहुत सारी राजनीतिक पार्टी का चिन्ह केसरिया रंग का हुआ करता था, इसलिए इस रंग को नहीं चुना जा सकता था। और क्यूंकि सफ़ेद रंग का चुनाव कर नहीं सकते थे। हरा रंग पहले ही पाकिस्तान ने चुन लिया था।
इसलिए बचा हुआ नीला रंग, जो की अशोक का है, उसका इस्तेमाल करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कपड़ों का रंग नीला रख दिया गया। भले ही नीले रंग के साथ अब केसरिया रंग का इस्तेमाल भी किया जाने लगा, परन्तु नीला रंग आज भी स्थायी रूप से मौजूद है।
प्रश्न 4 : कुछ CAR के ऊपरी भाग में अनटीने जैसी चीज़ का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
उत्तर : कार में मौजूद यह अनटीने जैसी चीज़ कुछ और नहीं, बल्कि रेडियो ट्रांसमीटर हैं। जिससे हम कार में बैठे-बैठे एफएम सुना करते हैं। इसका काम रेडियो स्टेशन्स में आनेवाली वाइब्रेशन या सिंगल्स को ध्वनि तथा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना है। इसके अतिरिक्त यह एनर्जी ट्रांसमिट करने का भी कार्य करता है। पुलिस के कार के ऊपर लगा अनटीना पुलिस हेड कोवार्टर्स में संपर्क करने के लिए होता है।
आधुनिक तकनीक में भले ही अब यह अनटीने कार्स के ऊपर नहीं लगे होते हैं, पर यह कार्स के इंटीरियर में ज़रूर मौजूद होते हैं। और कुछ कार्स में यह एंटीने पीछे की तरफ लगे होते हैं। जिससे की वह दीखई न पड़े।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.