दोस्तों, यदि आप भी सामान्य ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय में अपनी रुचि रखते हैं, तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।
आज हम आपको सामान्य ज्ञान के ऐसे ही कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब विस्तार से बताएँगे।
प्रश्न 1 : फ्रीज में ऐसी कौन सी गैस होती है , जिससे फ्रीज का पानी ठंडा होता है ?
उत्तर : फ्रीज में अमोनिया नामक एक गैस मौजूद होती है, जिस कारण फ्रीज का पानी ठंडा हो जाता है।
प्रश्न 2 : संसार का सबसे कीमती फल कौन-सा है, और इसकी कितनी क़ीमत है ?
उत्तर : इसका नाम युबरी खरबूज़ है। जो केवल जापान में उपजता है। और केवल एक युबरी ख़रबूज़े की क़ीमत तकरीबन 12,000 अमेरिकन डॉलर है।
प्रश्न 3 : वह कौन-सा प्राणी है, जिसका बिल्कुल इंसान की तरह ही आधार कार्ड बनाया जा सकता है ?
उत्तर : इस प्राणी का नाम कोआला है। इसकी फिंगर प्रिंट्स बिल्कुल एक इंसान के फिंगर प्रिंट्स की तरह ही होते हैं।
प्रश्न 4 : वह कौन सा देश है जहाँ लड़की से शादी करने पर सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दी जाती है ?
उत्तर : दोस्तों, आईसलैंड एक ऐसा देश है, जहाँ की लड़की से विवाह करने पर सरकार आपको सरकारी नौकरी के साथ-साथ, तीन लाख रुपया प्रति माह का वेतन और यहाँ की नागरिकता भी नि:शुल्क देती है।
प्रश्न 5 : सभी मोबाइल फ़ोन का कैमरा ज़्यदातर बाई ओर ही क्यों लगा रहता है ?
उत्तर : दोस्तों, आपने भी मोबाइल फ़ोन के बारे में इस बात पर ज़रूर ध्यान दिया होगा कि इसमें अधिकतर कैमरे बाई ओर ही लगे होते हैं। पर क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है ? चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं।
आपको याद होगा कि बहुत पहले मोबाइल में लगे यह कैमरे सेंटर में हुआ करते थे। मोबाइल फ़ोन में कैमरे को बाई तरफ सबसे पहले Iphone में लगाकर किया गया था।
इसका मुख्य कारण यह है कि अधिकतर लोग राइट हैंडेड होते हैं। और बाई तरफ कैमरा होने के कारण यह राइट हैंड से लिए गए स्नैप में कैमरे को थोड़ा सा भी नहीं छुपाता है। और हम बड़े ही आसानी से फ़ोन पकड़कर फोटो क्लिक कर लेते हैं।
इसके अतिरिक्त जब फ़ोन को घुमाकर लैंडस्केप किया जाता है, तब भी यह कैमरा ऊपर की तरफ ही होता है। जिससे की लैंडस्केप तस्वीर लेने में भी आसानी होती है। अब आप जान गए होंगे कि क्यों ज़्यादातर कंपनियां मोबाइल फ़ोन में कैमरे को बाई तरफ रखती हैं।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.