प्रश्न 1: देश का सबसे पहला 3D प्रिंटेड हाउस कहां और कब बनाया गया ?
उत्तर : भारत के “चेन्नई” में देश का सबसे पहला 3D प्रिंटेड हाउस बनाकर तैयार किया गया है। इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि 3D प्रिंटेड टेक्नोलॉजी की मदद से यह शानदार घर केवल 5 दिनों में ही बनकर तैयार हो गया।
प्रश्न 2: बड़े-बड़े होटल्स के टॉयलेट में फ़ोन की सुविधा क्यों होती है ?
उत्तर : अधिकतर सभी फोर स्टार या फाइव स्टार होटेल्स के बाथरूम में इंटरकॉम या डोर फोन लगे होते हैं। इसके दो मुख्य कारण हैं।
1st Reason – ओवरवेलमड फील करवाना।
इन होटल्स में जब आप बाथरूम का इस्तेमाल कर रहें होते हैं, तब आप अपने खाली समय में रिसेप्शन से संपर्क करके अपने किसी भी चहेते इंसान को फोन घुमा सकते हैं। और आपको यह महसूस हो कि इस होटल में आपकी देखभाल बहुत अच्छी तरह से की जा रही है।
गेस्ट्स को यहां और भी ज्यादा खुश रखने के लिए इनके कमरों में पीने के पानी की बॉटल्स जरूरत से ज्यादा रखने के साथ-साथ, कमरे में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना, और तुरंत सर्विस देना शामिल है। इन सारी सुविधाओं का आनंद लेने के बाद गेस्ट खुश हो जाते हैं, और डायरेक्ट या इंडिरेक्टली इनकी सेल्स बूस्ट हो जाती है।
2nd Reason – गेस्ट्स की सुरक्षा
2002 में हुए सर्वे अनुसार यह पाया गया कि अधिकतर सभी गेस्ट की इंजरी के केसेज बाथरूम में स्लीप कर जाने से होती है। इसलिए 2002 के बाद सभी बड़े होटल्स ने अपने बाथरूम में फोन को सुविधा उपलब्ध करा दी है। जिससे किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर गेस्ट तुरंत होटल से संपर्क कर सकें। और पूरी तरह सुरक्षित रहें।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.