दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि कुछ चीज़ों के पीछे ऐसे रहस्य होते हैं, जिनसे हम बेखबर होते है। और इनकी सच्चाई जानने के बाद भी हम इन पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएँगे। जो आपके लिए बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद साबित होगी।
प्रश्न 1 : बाइक्स के मॉडल में नए सस्पेनसर के साथ एक बॉक्स लगे होने का कारण क्या है ?
उत्तर : असल में दोस्तों, इस बॉक्स के अंदर प्रेशराईज़ नाइट्रोजन गैस भरा हुआ होता है, एक साधारण सस्पेंसर 50-60 km चलने के बाद एक तरह का झटका देती है, इसका कारण उनमे मौजूद हाईड्रोलिक फ्यूल के अंदर झाग का बनना होता है। जिससे कि इंजन आयल पहले से ज़्यादा हार्ड बन जाता है।
और सस्पेंसर में लगे बॉक्स में प्रेशराईज़ नाइट्रोजन गैस इसी झाग को नहीं बनने देता है , जिससे कि आप आराम से बिना झटके के लम्बी दूरी तय कर सकते हैं।
प्रश्न 2 : ब्लड टेस्ट के लिए रिंग फिंगर का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
उत्तर : क्यूंकि बाई ओर के हाँथ की रिंग फिंगर का नस सीधे ह्रदय से जुड़ा होता है। इसी कारण ब्लड टेस्ट के लिए रिंग फिंगर का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रश्न 3 : मशहूर ड्रिंक ‘कोको कोला’ बनाने का उद्देश्य क्या था ?
उत्तर : ‘कोको कोला’ बनाने का उद्देश्य लोगों को ड्रग्स तथा शराब जैसे खतरनाक ड्रिंक से बचाना था। इसके अतिरिक्त पहले के लोग सर दर्द या पेट दर्द को दूर करने के लिए भी ‘कोको कोला’ जैसी कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल किया करते थे।
प्रश्न 4 : ट्रेन के ऊपर उभरी हुई चीज़ क्या होती है ? और ट्रेन में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
उत्तर : घर में लगे वेंटिलेटर्स की तरह ही यह उभरी हुई चीज़ ट्रेन के वेंटिलेटर्स होते हैं। जो ट्रेन के अंदर जालीदार और बाहर उभरे हुई नज़र आते हैं। इनका काम ट्रेन में जमे गर्म हवा को बाहर निकालना होता है।
प्रश्न 5 : क्या ट्रेन में लगे विधुत उपकरण का इस्तेमाल घर में किया जा सकता है ?
उत्तर : नहीं, ट्रेन में लगे विधुत उपकरण जैसे बल्ब या फैन को घर में नहीं जलाय जा सकता। इसका कारण यह है कि क्यूंकि रेलवे ने अपने सारे लाइट्स को 110 वोल्ट पर सेट किया हुआ है। जो की सिर्फ रेलवे में ही मौजूद होती है। जबकि विधुत उपकरण चलने के लिए हमारे घर में केवल 20 वोल्ट का सिस्टम होता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.