प्रश्न 1 : किस पक्षी की आवाज़ रोते हुए बच्चे जैसी है?
उत्तर : रशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली “मेनुरा बर्ड” एक ऐसी आवाज़ निकालती है, जिसे सुनने वाले हर इंसान को ऐसा लगता है की ये किसी बच्चे की रोने की आवाज है।
प्रश्न 2 : चीन की सरकार ने छोटे बच्चों के ऑनलाइन गेम खेलने पर किस तरह का प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर : चीन की सरकार ने एक ऐसा गाइडलाइन जारी किया है, जिसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अब एक सप्ताह में केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ही बस एक एक घंटे ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। क्योंकि चीन की सरकार का ऐसा मानना है कि ऐसा करके वह छोटे बच्चों को ऑनलाइन या फिर पीसी गेम से उठाकर शरीरीरिक खेल की तरफ आकर्षित कर सकेंगे।
प्रश्न 3 : दुनिया का सबसे अमीर बच्चा कौन है और इसका नाम क्या है ?
उत्तर : दुबई में रहने वाले “राशिद बेलहस्सा” इस दुनिया के सबसे अमीर बच्चे हैं। पिता का ढेर सारा व्यापार होने के साथ साथ सोशल मीडिया पर इनकी खुद की फैन फॉलोइंग भी मिलियनस में है। और इसी कारण यह हर दिन खुद पर और अपने दोस्तों पर एक मिलियन डॉलर यानी सात करोड़ रुपए खर्च करते हैं।
प्रश्न 4 : प्लेन में काफी क्यों नहीं ले जानी चाहिए?
उत्तर : प्लेन में अपने साथ कॉफी ले जाना बहुत भारी पड़ सकता है। असल में टीएसए के नियम अनुसार काफी को उसके ओरिजिनल पैकिंग या फिर किसी एयर टाइट कंटेनर में 350 ml या उससे कम मात्रा में ले जाया जा सकता है। कुछ माफिया लोग गैर कानूनी ड्रग्स की सप्लाई करते समय उसके गंध को दबाने के लिए अपने लगेज में काफी या कॉफी बीन्स का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यदि यात्रा के दौरान आपके पास से सीमित मात्रा से अधिक कॉफी होती है, तो जांच पड़ताल के उद्देश्य से वह एडिशनल चेकिंग के लिए जा सकती है। इसीलिए इस प्रक्रिया के दौरान 30-40 मिनट का समय लग जाता है। इसीलिए प्लेन में अपने साथ कॉफी न ले जाना ही बेहतर होता है।
प्रश्न 5 : फ्रांस के लोग नया साल कैसे मनाते हैं?
उत्तर : जैसा की हम सभी जानते हैं कि हर देश नए साल का स्वागत अपने अपने अंदाज़ में करता है। फ्रांस के लोग नए साल का स्वागत अपनी पुरानी कार्स को जलाकर करते हैं। दरअसल साल 1990 में यह काम एक मज़ाक के तौर पर किया गया था। पर आगे चलकर यह इतने बड़े पैमाने पर फैल गई, कि आज पूरे फ्रांस में हर नए साल पर लोग यहां अपनी पुरानी कार्स जला डालते हैं। और खुशियां मानकर नए साल का स्वागत करते हैं।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.