नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है की संसार में कुछ ऐसी भी चीज़ें हैं, जिनकी वास्तविकता से हम वंचित हैं। हमे पता नहीं होता है की इनके पीछे कुछ रहस्य भी हो सकते हैं।
तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग सवाल और उनके जवाब साथ लाये हैं।
जिन्हे पढ़कर आपको बहुत हैरानी होगी। तो चलिए शुरू करे……
प्रश्न 1 : हाई हील्स सबसे पहले किनके लिए और क्यों डिजाइन किया गया था ?
उत्तर : हाई हील्स का इस्तेमाल सबसे पहले दसवी शताब्दी में पर्शियन सोल्डियर्स द्वारा हॉर्स राइडिंग के दौरान अपनी स्टेबिलिटी को एन्हांस करने के लिए किया गया था । पर फिरंगियों ने इसके इस्तेमाल को बदलते हुए इसे केवल लड़कियों के पहनने की चीज रख दी।
प्रश्न 2 : शराब की बोतलों का रंग हमेशा भूरा ही क्यों होता है ?
उत्तर : जैसा की हम सभी जानते हैं की सूरज की रौशनी में पराबैगनी किरणे मौजूद होती हैं । और जब ये किरणे शराब में मौजूद एसिड के साथ अभिक्रिया करती हैं तो शराब के स्वाद के साथ साथ इसके गंध को भी पूरी तरह से बिगाड़ देती है ।
क्योंकि भूरे रंग की बोतल सूर्य से आनेवाली पराबैगनी किरणों को पूरी तरह से ब्लॉक कर देती हैं, इसीलिए शराब की बोतल हमेशा भूरे रंग की ही होती है ।
प्रश्न 3 : प्लेंस के विंग्स में हुक क्यूं लगा होता है?
उत्तर : प्लेंस की विंग्स में लगे हुक का इस्तेमाल इमरजेंसी लैंडिंग के लिए किया जाता है । किसी आपातकाल की स्थिति में जब समुद्र में ही प्लेन लैंड करना पड़ता है, तब उस समय यात्रियों को इन्ही विंग्स में लगे हुक के जरिए बाहर निकाला जाता है।
प्लेंस की विंग्स को जानबूझकर बहुत ही स्मूथ बनाया जाता है। जिससे की यह विंग्स एरोडाईनामिक्स बने रहें। और प्लेन आसानी से उड़ सके । आपातकाल की स्थिति में प्लेन के विंडो से रोप्स को उन मौजूद हुक्स से बांध दिया जाता है। जिससे की सभी यात्रीगण सुरक्षित बाहर निकल जाते हैं।
प्रश्न 4 : प्लेन्स की चुनिंदा सीटों के पास लगा ट्राइंगल क्या दर्शाता हैं ?
उत्तर : प्लेंस में लगे यह ट्रैंगल स्टिकर्स प्लेन के दोनो विंग्स के फ्रंट तथा बैक एज को दर्शाते हैं । और एक प्लेन में लगभग ऐसा चार स्टिकर्स लगा होता है। प्लेन वर्कर्स इन्ही स्टिकर्स को देखकर यह समझ जाते हैं कि उन्हें किस विंडो से प्लेन के विंग्स की टेस्टिंग करनी होती है।
प्रश्न 5 : सीलेंडर्स में होल करने का कारण क्या है ?
उत्तर : सीलेंडर्स में मौजूद यह होल्स सिलेंडर को ठंडा रखने में मदद करते हैं। इन्ही होल्स के माध्यम से बाहर की ठंडी हवा सिलेंडर की निचली सतह से होते हुए सिलेंडर के भीतर जाती हैं, जिससे की सिलेंडर का तापमान हमेशा सूटेबल बना रहता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.