सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें कई तरह के अलग अलग दुनिया जानवर आदि की जानकारी पढाई जाती है इससे हमें सभी तरह का ज्ञान मिलता है। हमारे मन में किसी भी तरह के सवाल आते है तो जीके से हमे उन सभी सवालो की जानकारी मिल जाती है। दूसरी तरफ यूपीएससी के परीक्षा की हम बात करे तो, यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश में हर साल लाखों बच्चे देते हैं, और इस एग्जाम को पास करने के बाद आता है इंटरव्यू राउंड जिसमे कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं और ये जानकारी तो सबको होती है की ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।
इंटरव्यू राउंड में सभी कैंडिडेट से उनके विश से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे जाते और साथ में उनसे कई ट्रिकी सवाल भी किये जाते जिससे उनके IQ लेवल का अंदाज़ा लगता है कई बार तो ऐसे सवाल भी पूछ लीये जाते है जिसे सुनकर कई सारे कैंडिडेट सोच में पर जाते है और अपनी हाथ में आयी नौकरी को गवा देते है तो ये बहुत ज़रूरी है की आप अपना IQ लेवल को मज़बूत बना ले जिससे आप हर सवाल को अपने दिमाग से आसानी से हल कर पाएंगे और इसी कारन हम आपके लिए इस पोस्ट में कई तरह के सवाल और उसके जवाब लाये है।
प्रश्न 2 : दुनिया के सबसे छोटे फल का नाम क्या है? और यह कहां पाया जाता है?
उत्तर : दुनिया के सबसे छोटे फल का नाम “यूट्रीकल” है। इसका आकार एक छोटी सी चींटी से भी बहुत कम है। यह स्वाद में खट्टा होता है। और यह पानी के अंदर उगता है।
प्रश्न 3 : सोते समय अपनी दोनो आंखें बंद रखने वाली जलीय जीव कौन सी है?
उत्तर : शार्क ही एकमात्र ऐसी जलीय जीव है, जो सोते समय अपने दोनों आंख बंद कर सकती हैं। इसके इलावा यह मछलियां तैरते समय भी अपनी दोनो आंखें बंद करके तैर सकती हैं।
प्रश्न 4 : किस गांव में लगभग चार सौ सालों से बारिश नहीं हुई है?
उत्तर : उत्तरी चीले देश के “कैलामा” गांव में सन 1501 के बाद आज तक बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है। यह पृथ्वी की सबसे सुखी जगह है।
प्रश्न 5 : किस देश के विद्यार्थियों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं?
उत्तर : जी हां, दक्षिण कोरिया के एक प्राध्यापक ने एक “ईको फ्रेंडली” शौचालय का निर्माण किया है। जिसका इस्तेमाल करने वाले सभी विद्यार्थियों को क्रिप्टो करेंसी दी जा रही है। दरअसल इस शौचालय को विश्व विद्यालय के प्रयोगशाला (laboratory) से जोड़ा गया है। जहां मानव मल मूत्र के द्वारा बायो गैस और खाद बनाए जा रहे हैं। इसीलिए इस शौचालय का इस्तेमाल करने वाले सभी विद्यार्थियों को क्रिप्टो करेंसी दी जा रही है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.