प्रश्न 1: स्कॉटलैंड के उस ब्रिज का नाम बताए जो यहां मौजूद कुत्तों का सुसाइड स्पॉट है ?
उत्तर : इस ब्रिज का नाम ”ओवरटोन” ब्रिज है। जहां हर साल कम से कम 300 कुत्ते सुसाइड कर लेते हैं।
प्रश्न 2 : किस देश के सैनिकों द्वारा कछुओं के अंडों की सुरक्षा की जाती है ? और क्यों ?
उत्तर : मैक्सिको में कछुओं को बचाने और उनकी जनसंख्या को बढ़ाने को बढ़ाने के लिए यहां के सैनिक इनके अंडों की सुरक्षा करते हैं । कछुओं के इन अंडों को ड्रोन के जरिए समुद्र के किनारे दिन रात एक करके सुरक्षित किया जाता है ।
प्रश्न 3 : कान से बलून फुलाने का हुनर भारत के किस व्यक्ति को है ?
उत्तर। : तेलंगाना के नज़माबाद जिले में रहने वाले “चांद पाशा” एक ऐसे व्यक्ति हैं, को अपने कान की सहायता से बलून फुलाने का हुनर रखते हैं। जो एक विश्व रिकॉर्ड है ।
प्रश्न 4 : संसार के सबसे छोटे होटल का नाम बताए ।
उत्तर : यह होटल किसी इमारत पर नही , बल्कि एक कार में बनाया गया है। असल में जॉर्डन कंट्री में एक कार को मोडिफाई करके बहुत ही सुंदर ढंग से केवल दो लोगों के लिए बनाया गया है।
इस छोटे से होटल के एक दिन का रेंट 56 डॉलर यानी लगभग 4000 रुपए है ।
प्रश्न 5 : क्यूब पहेली को भारत के किस शहर और किस लड़के ने बहुत ही कम समय में सॉल्व कर एक विश्व रिकार्ड बना लिया है ?
उत्तर। : अभी हाल ही में बेंगुलूर के रहने वाले एक आठ वर्षीय लड़के अर्थव आर भट्ट ने एक साथ अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल कर पूरे 3 क्यूब पहेली को सुलझा कर एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है ।
प्रश्न 6 : अधिकतर स्पोर्ट्स बाइक में अब किक की सुविधा क्यों नहीं होती है ?
उत्तर : इसकी पहली वजह एयरोडायनामिक्स है। एक स्पोर्ट्स बाइक को बनाने में इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है कि यह कम से कम ऊर्जा का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा स्पीड गेन कर सके। और इसलिए इनकी होल बॉडी के साथ साथ इनके सीट को भी बहुत ही सटीक तरीके से डिजाइन किया जाता है।
एक स्पोर्ट बाइक की सीट साधारण बाइक की तुलना में जमीन से कम ऊंचाई पर इंस्टॉल किए जाते हैं। यही कारण है की इस तरह की बाइक में किक का इस्तेमाल करना बहुत कठिन हो जाता है।
कोई कंपनी यह कभी नहीं चाहेगी की उनके बाइक राइडर को बाइक चलाने में दिक्कत हो , और वह रेस में हार जाए। इसलिए अधिकतर बाइक में अब किक की सुविधा नहीं होती है ।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.