हर भारतीय युवा पीढ़ी बड़े अधिकारी बनने का सपना ज़रूर देखते है। जिसको वह साकार करने के लिए दिन रात कड़ी मेंहनत और परिश्रम से प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी में लग जाते है। इस परीक्षा में बहुत से अलग-अलग आते है जैसे आईएएस सिविल सर्विसेस परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। जिसे निकाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इस परीक्षा में बहुत कम ही छात्र सफल हो पाते है। तो किसी किसी को लम्बा सफर तय करना पर जाता है। गौरतलब है की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है।
जिसमे दो लिखित और एक इंटरव्यू राउंड होता है। लिखित परीक्षा में बहुत से उम्मीदवार निकल जाते है। लेकिन इंटरव्यू राउंड नहीं निकाल पाते है। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से बहुत ही पेचीदा और उलझे हुए सवाल पूछे जाते है। जिसे सुनकर वो काफी सोच में पड़ जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उसके जवाब लेके आये है, जिससे आपको भी काफी कुछ सिखने को मलेगा आईये नज़र डालते है आज के बेहद खास और जानकारी से भरपूर सवाल और जवाब पर।
प्रश्न 1 : संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया है?
उत्तर : संविधान के 343 अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया है।
प्रश्न 2 : दवाइयों के बीच खींची हुई सीधी रेखा क्या कहलाती है?
उत्तर : दवाइयों के बीच खींची हुई सीधी रेखा को “डिबॉस्ड लाइन” कहा जाता है।
प्रश्न 3 : दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश कौन है?
उत्तर : दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यातक देश “रशिया” है।
प्रश्न 4 : भारत में छपी पहली पत्रिका (मैग्जीन) कौन सी थी?
उत्तर : “द वीक” भारत में छपने वाली पहली पत्रिका थी।
प्रश्न 5 : बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना कौन सा है?
उत्तर : “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना है। 20 मिनट के इस गाने को फिल्म के तीन किस्सों में दिखाया गया है।
प्रश्न 3 : कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन सा है?
उत्तर : “हीरा” कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.