आज हम आपको IAS और IPS परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं, जो आज भी ज्यादातर लोग अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। सामान्य तौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों का छात्रों के पास निश्चित उत्तर नहीं होता है, जिसके कारण वे इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं।
यूपीएससी एक ऐसी परीक्षा रही है जिसमें बहुत कम लोग पास होते हैं। क्योंकि यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा रही है, जिसमें सालों की मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है.आप यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि बहुत कम लोग इस परीक्षा में सफल होते हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं। तो जानिए पिछली परीक्षाओं में पूछे गए कुछ सवालों के अनोखे जवाब..
प्रश्न – किस जानवर के दूध का रंग गुलाबी होता है ?
उत्तर- हिप्पो
प्रश्न – कागज़ का आविष्कार किस देश में हुआ?
उत्तर- चीन
प्रश्न – एक ही माँ से एक ही समय में दो लड़के पैदा हुए लेकिन वे जुड़वाँ क्यों नहीं थे ?
उत्तर – क्योंकि तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए, जिनमें से एक लड़की थी।
प्रश्न – पृथ्वी का सबसे भीतरी भाग किससे बना है ?
उत्तर – लोहा और निकेल
प्रश्न – कौन सा जानवर 3 साल तक सोता है ?
उत्तर – घोंघा
प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी भी अपनी गर्दन उठाकर आसमान की ओर नहीं देख सकता ?
उत्तर- सुअर
प्रश्न – कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है ?
उत्तर – भूटान
प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जो 6 दिन तक सांस रोक सकता है ?
उत्तर – बिच्छू
प्रश्न – पोंगल किस राज्य का त्यौहार है?
उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न – दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वाला जानवर कौन सा है?
उत्तर – मच्छर
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.