सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें कई तरह के अलग अलग दुनिया जानवर आदि की जानकारी पढाई जाती है इससे हमें सभी तरह का ज्ञान मिलता है। हमारे मन में किसी भी तरह के सवाल आते है तो जीके से हमे उन सभी सवालो की जानकारी मिल जाती है। दूसरी तरफ यूपीएससी के परीक्षा की हम बात करे तो, यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश में हर साल लाखों बच्चे देते हैं, और इस एग्जाम को पास करने के बाद आता है इंटरव्यू राउंड जिसमे कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं और ये जानकारी तो सबको होती है की ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।
इंटरव्यू राउंड में सभी कैंडिडेट से उनके विश से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे जाते और साथ में उनसे कई ट्रिकी सवाल भी किये जाते जिससे उनके IQ लेवल का अंदाज़ा लगता है कई बार तो ऐसे सवाल भी पूछ लीये जाते है जिसे सुनकर कई सारे कैंडिडेट सोच में पर जाते है और अपनी हाथ में आयी नौकरी को गवा देते है तो ये बहुत ज़रूरी है की आप अपना IQ लेवल को मज़बूत बना ले जिससे आप हर सवाल को अपने दिमाग से आसानी से हल कर पाएंगे और इसी कारन हम आपके लिए इस पोस्ट में कई तरह के सवाल और उसके जवाब लाये है।
प्रश्न 1 : एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का नाम क्या है?
उत्तर : भोपाल में स्थित “ताज-उल-मस्जिद” को भारत और एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद करार दिया गया है। यहां 175,000 से भी अधिक लोग एक साथ नमाज़ अदा कर सकते हैं। इस मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर और सुल्तान शाहजहां (सुलतान की बेगम) द्वारा किया गया था।
प्रश्न 2 : पारसी धर्म के लोग प्रदूषण से बचने के लिए क्या करते हैं?
उत्तर : पारसी धर्म के लोग प्रदूषण से बचने के लिए अपने मृतकों के शरीर को जलाने या दफनाने के बजाय एक ऊंची इमारत पर रख देते हैं। जिन्हे गिद्ध खा जाते हैं। और इस प्रकार कोई प्रदूषण नहीं फैलता है।
प्रश्न 3 : कजाकिस्तान के लोग हमेशा सोते हुए क्यों नजर आते हैं?
उत्तर : कजाकिस्तान के “कलाची गांव” के लोग हमेशा सोते हुए ही नजर आते हैं। बताया जाता है कि इस गांव में यूरेनियम की बहुत ही जहरीली गैस निकलने के कारण ऐसा होता है। इसलिए यहां के लोग कहीं भी और कभी भी सो जाते हैं। यह गांव “स्लीप होलो” भी कहलाता है।
प्रश्न 4 : कौन सी कंपनी अखरोट तोड़ने के लिए असल गिलहरी का सहारा लेती है?
उत्तर : “चार्ली एंड द चॉकलेट” एक ऐसी कम्पनी है, जहां अखरोट किसी रोबोट नहीं, बल्कि असल गिलहरियों द्वारा तोड़ा जाता है। यह कंपनी 40 असल गिलहरियों को ट्रेनिंग देकर अखरोट तुड़वाने का काम करवाती है। इसके बाद तोड़े हुए अखरोट को चॉकलेट में डाला जाता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.