दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि यह दुनिया रहस्य से भरी हरी है। और हमें इसकी जानकारी बहुत कम होती है। तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ फैक्ट्स लाए हैं, जिन्हे पढ़कर आप जरूर बोल उठेंगे – अमेजिंग ! चलिए शुरू करे….
प्रश्न 1 : उस पहली एशियन और भारतीय महिला का नाम बताए , जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने सर किया था ?
उत्तर : वह सबसे पहली एशियन और भारतीय महिला जिनके सिर साल 1966 में मिस वर्ल्ड का खिताब किया गया था , उनके नाम “रीटा फारिया” है।
प्रश्न 2 : संसार का सबसे पहला एलिवेटर कब और किसने इंस्टॉल किया था ?
उत्तर : दुनिया के सबसे पहले एलिवेटर को कैलिफोर्निया के सेंट डिएगो नामक एक होटल में साल 1956 में इंस्टॉल किया गया था। जो की किसी इमारत के अंदर होने के बजाय बाहर चला करते थे।
प्रश्न 3 : अखरोट को अपने बंप के जरिए तोड़ने का विश्व रिकॉर्ड किसके सिर है ?
उत्तर : जापान के “चैरियोशी” नाम के एक व्यक्ति ने साल 2019 में मात्र 30 सेकेंड्स के अंदर अपने बंप से 71 अखरोट तोड़कर एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया था?
प्रश्न 4 : भारत में मौजूद उन पेड़ों का नाम बताए , जिन्हे बिल्कुल इंसानों की तरह ही गुदगुदी लगती है ?
उत्तर : यह पेड़ भारत के कालाडुंगि जंगल में मौजूद हैं। और इनका नाम रणदिआ डुमेटोरूम “Randia Dumetorum” है। जैसे ही लोग इन पेड़ों की टहनियों को सहलाते हैं, इनमे हरकत होने लगी है।
ठीक ऐसे जैसे मान लो कोई इन्हें गुदगुदी लगा रहा हो।
प्रश्न 5 : होप्पो पानी के अंदर सांस लेने में असमर्थ होने के बावजूद भी सो कैसे जाते हैं ?
उत्तर : पानी में सोते समय जब हिप्पोज को सांस लेनी होती है, तब सोते समय अपने आप ही उनका सिर पानी से बाहर आ जाता है। जिससे हिप्पोस की नॉस्ट्रिल तकरीबन 5 मिनट के लिए ऑक्सीजन स्टोर कर लेती है, ऑक्सीजन स्टोर करने की प्रक्रिया के बाद फिर इनके सिर अपने आप ही पानी में वापस चलें जाते हैं।
और इससे इनकी नींद भी नहीं खुलती। ऐसा सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाता है क्यूंकि सोने के दौरान कोई भी सजीव conscious नहीं होता है।
प्रश्न 6 : रशिया के बड़े बड़े मॉडल की गिनती में एक बीयर का नाम भी क्यों दर्ज है ?
उत्तर : असल में दोस्तों, यह बीयर दिखने में सुंदर होने के साथ साथ अलग अलग शानदार पोज देने में भी बहुत माहिर है, जिस कारण इसका नाम रशिया के बड़े बड़े मॉडल की लिस्ट में दर्ज है। और इस बीयर के एक साल की इनकम यहां मौजूद बड़े बड़े मॉडल्स के इनकम से भी ज्यादा है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.