प्रश्न 1 : भारतीय रेलवे को ट्रेन साफ करने में कितना खर्च आ जाता है?
उत्तर : भरता में अधिकतर लोग रेलवे ट्रैक पर पान, गुटखा आदि खाकर रेलवे ट्रैक या स्टेशन पर ही थूक देते हैं। जिससे बहुत गंदगी लग जाती है। और केवल इसी गंदगी को साफ करने में भारतीय रेलवे को हर साल 1200 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
पैसे के साथ साथ गंदे किए हुए ट्रैंस को साफ करने में पानी भी चार गुना अधिक खर्च होता है। यदि ट्रेन और रेलवे ट्रैक इन दोनो को गंदगी से बचाकर रखा जाए, इसमें पानी आदि के पिरकी या किसी अन्य प्रकार की गंदगी न लगाई जाए, तो हर साल ट्रेन की सफाई में खर्च हुए 1200 करोड़ रुपए की जगह केवल 400 करोड़ ही खर्च आएगा।
प्रश्न 2 : अभी हाल ही में जर्मनी के ईंधन की कीमत दोगुनी क्यों कर दी गई थी, और इस बढ़ी हुई कीमत से वहां के नागरिकों पर क्या प्रभाव पड़ा?
उत्तर : जर्मनी में बहुत घुंसखोड़ी होने के कारण वहां की सरकार ने अचानक ही ईंधन की कीमत को दोगुनी कर दिया। जिसके बाद वहां के नागरिकों ने इसका विरोध करते हुए अपनी हर तरह की गाड़ियां जैसे कार, बाइक, बस आदि सड़क पर ही वहीं के वहीं छोड़ दिया। इस तरह सड़क पर लाखों गाडियां जमा हो गईं। और जर्मन सरकार को घुटने टेक कर ईंधन की कीमत में गिरावट लाना पड़ा।
प्रश्न 3 : नकली नोटों की पहचान कैसे की जा सकती है?
उत्तर : नकली नोटों की पहचान के बहुत अलग अलग तरीके हैं। सबसे पहले नोट के बीच दी गई रेखा की बात करते हैं, सभी नोटों के बीच में एक तार जैसी रेखा मौजूद होती है, यदि यह रेखाएं नोट के ऊपरी सिरे से शुरू हों, तो इसका मतलब साफ साफ यह है कि आपका नोट नकली है। क्योंकि असली नोटों में दी गईं यह रेखाएं बीच से शुरू होती हैं।
दूसरा बिंदु यह है कि असली नोटों में एक चिप लगा हुआ होता है। जिसको स्कैनर या फिर नियॉन लाइट में स्कैन किया जा सकता है। क्योंकि यह एक ऐसा मुख्य चिन्ह है, जो केवल असली नोटों में ही मौजूद होता है। नकली नोटों में यह चिप लगा पाना असम्भव है।
प्रश्न 4 : किस जानवर ने भारत को लाखों का चूना लगाया और कैसे?
उत्तर : भारत को लाखों का चूना लगाने वाला यह जानवर एक सबसे छोटा जीव ” चूहा ” है। दरअसल साल 2018 में असम के “तिनसुकिया” जिले में एक एसबीआई एटीएम के अंदर एक चूहा घुस गया था। जिसके बाद इस चूहे ने उस एटीएम में मौजूद तकरीबन 12 लाख 38 हजार रुपए कुतर डालें। चूहे के घुसने के कारण एटीएम मशीन ने काम करना बंद कर दिया था।
जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई और लोगों ने एटीएम मशीन ठीक करने वाले गुवाहाटी फाइनेंशियल कंपनी एफआईएस को इसकी सूचना दी। ऑपरेटर ने जब एटीएम खोला, तो सामने नोटों के करोड़ों चीथ्रें मौजूद दे। और साथ में वहां एक मरा हुआ चूहा भी मौजूद था। इसी तरह एक छोटे से चूहे ने भारत को लाखों का चूना लगा दिया।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.