दुनिया का सबसे पहला पंखा कहाँ बनाया गया था, और यह कैसे चलता था

दुनिया का सबसे पहला पंखा कहाँ बनाया गया था, और यह कैसे चलता था ?

Total
0
Shares




नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में सामान्य ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। इस विषय की अच्छी जानकारी बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल जवाब लाएं हैं, जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा।

प्रश्न 1 : स्पोर्ट्स बाइक की बनावट किस तरह की होती है?

उत्तर : इस दुनिया में अधिकतर ऐसे स्पोर्ट्स बाइकस हैं, जिनके इंजन पावर लगभग 10 हजार हाउस पावर के आस पास है। यही कारण है कि जब इन स्पोर्ट्स बाइकस को शुरू में ही तेज गति से स्टार्ट किया जाता है, तो इन बाइक्स में लगा मोटे से मोटा टायर भी अपने आकार को कुछ ही देर के लिए लेकिन बदल डालता है।

इसको कैप्चर करने के लिए कैमरे को बहुत ही स्लो करके इसे एक परफेक्ट एंगल में रखना होता है।


प्रश्न 2 : दुनिया का सबसे पहला पंखा कहाँ बनाया गया था, और यह कैसे चलता था ?

उत्तर : दुनिया का सबसे पहली फैन साल 1830 में भारत की ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा डिजाइन की गई थी। अजीब बात यह थी कि यह फैन इलेक्ट्रिक से नहीं, बल्कि केरोसीन या फिर फायर का इस्तेमाल करके चला करती थी।


प्रश्न 3 : “मॉन्स्टर बिल्डिंग” के नाम से कौन सी बिल्डिंग जानी जाती है?

उत्तर : हॉन्ग कॉन्ग की “येक चौग” बिल्डिंग को इसके स्ट्रक्चर के आधार पर “मॉन्स्टर बिल्डिंग” का नाम दिया गया है।


प्रश्न 4 : “एरोवैना” मेल फिश अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या करती है?

उत्तर : “एरोवैना” फिश की एक ऐसी प्रजाति है, जिसमे मादा एरोवैना अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके अंडों को अपने मुंह में सक कर लेते हैं। और तब तक इसे अपने मुंह में ही रखे होते हैं, जब तक कि इनके बच्चे बड़े न हो जाए।

खास बात तो यह है कि यह मेल फिश उस दौरान अपने मुंह को बंद किए रहते है , और अपने बच्चों के बड़े होने तक कुछ भी नहीं खाते हैं। जैसे ही इनके बच्चे बड़े हो जाते हैं, यह मेल फिश अपना मुंह खोलकर अपने बच्चों की उल्टी करता है। इसी गुण के कारण इस फिश की कीमत भारतीय मुद्रा अनुसार 2.5 करोड़ रुपए है।


प्रश्न 5 :” CCHS ” कैसा डिसऑर्डर है?

उत्तर : CCHS एक ऐसा रेयर सिंड्रोम है, जिससे ग्रसित व्यक्ति का दिमाग सोते समय एक स्टेज पर पहुंचकर उसके हृदय और ब्रेथिंग को बंद कर देता है। और यदि उस व्यक्ति को एक्जैक्ट उसी समय नहीं उठाया गया, तो उसकी मौत तक हो सकती है।

यह इतना भयानक रोग है कि मेडिकल साइंस में अभी तक इसका कोई प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं निकल पाया है।


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
2017 में टेक ऑफ़ होने वाला प्लेन 2016 में कैसे लैंड हो गया

2017 में टेक ऑफ़ होने वाला प्लेन 2016 में कैसे लैंड हो गया ?

प्रश्न 1 : इफिल टावर को कब और किसने उड़ाने की कोशिश की? उत्तर : एक बार पेरिस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने इफील टावर को डायनामाइट से…
View Post
सवाल: 11 दिनों का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम कहां लगा था? - Ek Bharat

11 दिनों का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम कहां लगा था?

जैसा की हम सभी जानते हैं सामान्य ज्ञान का हमारा जीवन में एक अलग ही महत्व है। यह एक ऐसा विषय है, जिसकी शिक्षा के लिए कोई सीमित आयु नहीं…
View Post
मनुष्य द्वारा सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया गया था ?

मनुष्य द्वारा सबसे पहले किस जानवर का दूध पिया गया था ?

दोस्तों, सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसके अंतर्गत हम सभी विषय जैसे इतिहास, विज्ञानं, सामाजिक अध्ययन, भौतिकी, रसायन आदि के बारे में जानकरी हासिल करते हैं। यह एक बहुत…
View Post
दुनिया की सबसे आखरी सड़क कहां है, और इसका नाम क्या है

दुनिया की सबसे आखरी सड़क कहां है, और इसका नाम क्या है ?

AS या IPS परीक्षा और इंटरव्यू बहुत कठिन होता हैं, क्योंकि इनमें पूछे जाने वाले प्रश्न सरल होते हैं, लेकिन जब उनसे इस तरह से पूछा जाता है तो उम्मीदवार…
View Post
सवाल: किस एयरपोर्ट पर रनवे के बीचों बीच से होकर ट्रेन गुजरती है? - Ek Bharat

किस एयरपोर्ट पर रनवे के बीचों बीच से होकर ट्रेन गुजरती है?

प्रश्न 1 : सड़कों पर 3D पेंटिंग करने वाली महिलाओं के नाम बताएं। उत्तर : “सौम्या पांड्या और शकुंतला पांड्या” ने मिलकर गुजरात में सड़कों पर एक ऐसी 3D जेब्रा…
View Post
सवाल: दुनिया के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय ब्रिज का नाम क्या है? - Ek Bharat

दुनिया के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय ब्रिज का नाम क्या है?

आज हम विशेष आपके लिए सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं। इन प्रश्नों द्वारा आपकी ज्ञान पेटी में बजे से ऐसे प्रश्न इकठ्ठा…
View Post