नमस्कार दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में सामान्य ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। इस विषय की अच्छी जानकारी बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल जवाब लाएं हैं, जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा।
प्रश्न 1 : स्पोर्ट्स बाइक की बनावट किस तरह की होती है?
उत्तर : इस दुनिया में अधिकतर ऐसे स्पोर्ट्स बाइकस हैं, जिनके इंजन पावर लगभग 10 हजार हाउस पावर के आस पास है। यही कारण है कि जब इन स्पोर्ट्स बाइकस को शुरू में ही तेज गति से स्टार्ट किया जाता है, तो इन बाइक्स में लगा मोटे से मोटा टायर भी अपने आकार को कुछ ही देर के लिए लेकिन बदल डालता है।
इसको कैप्चर करने के लिए कैमरे को बहुत ही स्लो करके इसे एक परफेक्ट एंगल में रखना होता है।
प्रश्न 2 : दुनिया का सबसे पहला पंखा कहाँ बनाया गया था, और यह कैसे चलता था ?
उत्तर : दुनिया का सबसे पहली फैन साल 1830 में भारत की ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा डिजाइन की गई थी। अजीब बात यह थी कि यह फैन इलेक्ट्रिक से नहीं, बल्कि केरोसीन या फिर फायर का इस्तेमाल करके चला करती थी।
प्रश्न 3 : “मॉन्स्टर बिल्डिंग” के नाम से कौन सी बिल्डिंग जानी जाती है?
उत्तर : हॉन्ग कॉन्ग की “येक चौग” बिल्डिंग को इसके स्ट्रक्चर के आधार पर “मॉन्स्टर बिल्डिंग” का नाम दिया गया है।
प्रश्न 4 : “एरोवैना” मेल फिश अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या करती है?
उत्तर : “एरोवैना” फिश की एक ऐसी प्रजाति है, जिसमे मादा एरोवैना अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए उनके अंडों को अपने मुंह में सक कर लेते हैं। और तब तक इसे अपने मुंह में ही रखे होते हैं, जब तक कि इनके बच्चे बड़े न हो जाए।
खास बात तो यह है कि यह मेल फिश उस दौरान अपने मुंह को बंद किए रहते है , और अपने बच्चों के बड़े होने तक कुछ भी नहीं खाते हैं। जैसे ही इनके बच्चे बड़े हो जाते हैं, यह मेल फिश अपना मुंह खोलकर अपने बच्चों की उल्टी करता है। इसी गुण के कारण इस फिश की कीमत भारतीय मुद्रा अनुसार 2.5 करोड़ रुपए है।
प्रश्न 5 :” CCHS ” कैसा डिसऑर्डर है?
उत्तर : CCHS एक ऐसा रेयर सिंड्रोम है, जिससे ग्रसित व्यक्ति का दिमाग सोते समय एक स्टेज पर पहुंचकर उसके हृदय और ब्रेथिंग को बंद कर देता है। और यदि उस व्यक्ति को एक्जैक्ट उसी समय नहीं उठाया गया, तो उसकी मौत तक हो सकती है।
यह इतना भयानक रोग है कि मेडिकल साइंस में अभी तक इसका कोई प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं निकल पाया है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.