AS या IPS परीक्षा और इंटरव्यू बहुत कठिन होता हैं, क्योंकि इनमें पूछे जाने वाले प्रश्न सरल होते हैं, लेकिन जब उनसे इस तरह से पूछा जाता है तो उम्मीदवार अक्सर सोचने लगते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल होते हैं लेकिन कुछ ही पास होते हैं।
ऐसा माना जाता है कि परीक्षा पास करना थोड़ा आसान होता है, लेकिन हर कोई इंटरव्यू पास नहीं कर पाता। क्योंकि यहां आपकी सोचने की शक्ति की परीक्षा होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब के बारे में बता रहे हैं, जो पहले आईएएस या आईपीएस परीक्षा और इंटरव्यू में पूछे जा चुके हैं…
प्रश्न: पति न होते हुए भी स्त्री का रूप क्या है जो हम देख सकते हैं ?
उत्तर: विधवा रूप ।
प्रश्न: यह गोल चीज आपके सामने क्या लटकी हुई है ?
उत्तर: घड़ी ।
प्रश्न: हम हर महिला का कौन सा हिस्सा खाते हैं ?
उत्तर: भिंडी
प्रश्न: ऐसी कौन सी चीज है जिसे खरीददार नहीं पहन सकता और पहनने वाला अपने लिए कभी नहीं खरीद सकता ?
उत्तर: ‘कफ़न’
प्रश्न: पुरुषों और महिलाओं को रात में सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है ?
उत्तर: निद्रा
प्रश्न: ऐसी कौन सी चीज है जो आधी हो जाती है तो दर्द होता है, लेकिन खत्म हो जाए तो बहुत मजा आता है ?
उत्तर: कंगन।
प्रश्न: एक घर में आग लगी थी और उसके सामने 3 लड़के खड़े थे।एक व्यक्ति ने जबरन लोगों को निकाला ?
उत्तर: क्योंकि 3 लोग दमकल के पास जा रहे थे।
प्रश्न: लड़के की चीज पर बैठी हर लड़की क्या है ?
उत्तर: बाइक
प्रश्न: हर पुरुष की एक बहुत लंबी होती है और हर महिला का एक चक्कर होता है ?
उत्तर: स्त्री का मुख गोल तथा पुरुष के सिर पर लम्बा तिलक होता है।
प्रश्न: एक हत्यारे को मौत की सजा दी गई। तीन कमरे दिखाए गए और कमरा नंबर एक में आग लगी हुई थी। एक राइफल में हत्यारे के साथ और दूसरा तीसरा बाघ जिसने तीन साल से नहीं खाया था। उसे क्या चुनना चाहिए ?
उत्तर: कमरा नंबर तीन क्योंकि तीन साल से भूखा शेर अब मरा होगा
प्रश्न: क्या आप बता सकते हैं कि बंगाल की खाड़ी किस राज्य में है ?
उत्तर: द्रव अवस्था में।
प्रश्न: जुड़वां बच्चों आदर्श और अनुपम का जन्म मई में हुआ था, लेकिन उनकी जन्मतिथि जून है, यह कैसे संभव है ?
उत्तर: क्योंकि मई जगह का नाम है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.