सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें कई तरह के अलग अलग दुनिया जानवर आदि की जानकारी पढाई जाती है इससे हमें सभी तरह का ज्ञान मिलता है। हमारे मन में किसी भी तरह के सवाल आते है तो जीके से हमे उन सभी सवालो की जानकारी मिल जाती है। दूसरी तरफ यूपीएससी के परीक्षा की हम बात करे तो, यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश में हर साल लाखों बच्चे देते हैं, और इस एग्जाम को पास करने के बाद आता है इंटरव्यू राउंड जिसमे कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं और ये जानकारी तो सबको होती है की ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।
इंटरव्यू राउंड में सभी कैंडिडेट से उनके विश से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे जाते और साथ में उनसे कई ट्रिकी सवाल भी किये जाते जिससे उनके IQ लेवल का अंदाज़ा लगता है कई बार तो ऐसे सवाल भी पूछ लीये जाते है जिसे सुनकर कई सारे कैंडिडेट सोच में पर जाते है और अपनी हाथ में आयी नौकरी को गवा देते है तो ये बहुत ज़रूरी है की आप अपना IQ लेवल को मज़बूत बना ले जिससे आप हर सवाल को अपने दिमाग से आसानी से हल कर पाएंगे और इसी कारन हम आपके लिए इस पोस्ट में कई तरह के सवाल और उसके जवाब लाये है।
प्रश्न 1 : दुनिया में सबसे जहरीला पौधा कौन सा है?
उत्तर : “अरंडी के पौधे” को दुनिया में सबसे जहरीला पौधा माना जाता है।
प्रश्न 2 : कम उम्र में बालों के सफेद होने का कारण क्या होता है?
उत्तर : कम उम्र में बालों के सफेद होने न कारण विटामिन B12 की कमी है।
प्रश्न 3 : इलाहाबाद को भारत की राजधानी कब और कितने दिनों के लिए बनाया गया था?
उत्तर : अलाहाबाद को भारत की राजधानी साल 1858 में बस एक दिन के लिए बनाया गया था।
प्रश्न 4 : भारत में दूध का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : भारत में दूध का सबसे अधिक उत्पादन “उत्तर प्रदेश” में होता है।
प्रश्न 5 : वह कौन सा जानवर है, जिसकी तीन आंखें होती हैं?
उत्तर : “तुआतरा” (tuatara) एक ऐसा जानवर है, जिसकी तीन आंखें होती हैं।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है।