दोस्तों, यदि आप भी सामान्य ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय में अपनी रुचि रखते हैं, तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। आज हम आपको सामान्य ज्ञान के ऐसे ही कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब विस्तार से बताएँगे।
प्रश्न 1 : वह कौन सी चीज़ है जो पानी में भी जलती रहती है ?
उत्तर : इसका सही उत्तर है, सोडियम से बना सभी पदार्थ। सोडियम से बने सभी पदार्थ पानी में भी जलते रहते हैं।
प्रश्न 2 : भारत में कुल रेलवे स्टेशन की संख्या कितनी है ?
उत्तर : भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 7,000 और 8,500 के बीच अनुमानित है और WikiPedia के अनुसार भारत में 7,325 रेलवे स्टेशन है
प्रश्न 3 : सेल्फी लेते समय अक्सर सभी लोग अपनी दो उँगलियाँ क्यों दिखाया करते हैं ?
उत्तर : सेल्फी लेते समय जब लोग दो उँगलियाँ दिखाते हैं, तो यह बिल्कुल v आकर की तरह लगता है। जिसका मतलब जीत होता है। हमने ऐसा करते हुए स्कूली छात्रों को विजय प्राप्त करने के बाद तस्वीर खिचवाते भी देखा है।
प्रश्न 4 : भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उत्तर : दक्षिण भारत की पहली ट्रेन का संचालन जून 1856 में “रॉयपुरम रेलवे स्टेशन” से शुरू हुआ था।
प्रश्न 5 : किस जीव में यह गुण होता है कि वह अपने आप को नर से मादा में बदल ले ?
उत्तर : यह ऑक्टोपस है। यह एक ऐसा प्राणी है, जो अपने आपको नर से मादा में बदलने की क्षमता रखता है।
प्रश्न 6 : एम्बुलेंस की हिंदी मीनिंग क्या होती है ?
उत्तर : एम्बुलेंस को हिंदी में “रोगी वाहन” के नाम से जाना जाता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.