आज के समय समय में सभी युवा प्रतियोगी एग्जाम में जाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इसका मतलब है कि युवा बड़ा अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें, इन सपनों को पूरा करना आसान नहीं होता क्योंकि इन सपनों को पूरा करने के लिए सबसे पहले यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा देना पड़ता है, जिसमे काफी छात्र पास तो हो जाते है लेकिन जब इनका इंटरव्यू का समय आता है तो यह किसी न किसी सवाल में फस के रह जाते है।
जबकि UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक रही है, क्योंकि बहुत कम उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करते हैं। आपको बता दें कि इंटरव्यू सभी उम्मीदवारों के लिए एक कठिन दौर माना जाता है। क्योंकि यहां ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, जिनका जवाब नियति जानता है।
ऐसे में आज हम आपको यूपीएससी परीक्षा में पहले पूछे गए कुछ सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं, जो बहुत कम लोगों को पता होगा क्योंकि इंटरव्यू के दौरान अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं…
प्रश्न 1 : मुकेश अंबानी के घर का नाम क्या है? और इसकी क्या खासियत है?
उत्तर : मुकेश अंबानी के घर का नाम “एंटीलिया” है। यदि इस घर के केवल एक ही फ्लोर का चक्कर लगाया जाए, तो एक ही फ्लोर पर घूमने में पूरे 27 दिनों का समय लग जायेगा।
प्रश्न 2 : पैर के पंजे और हांथ की कलाई में क्या संबंध है?
उत्तर : पैर के पंजे और हांथ की कलाई में यह संबंध है कि दोनो का आकार बिल्कुल एक जैसा है। मापने पर हर व्यक्ति के कलाई की लंबाई उसके पैर के पंजे के बराबर होती है।
प्रश्न 3 : सोलर प्लेन बनाने वाला सबसे पहला देश कौन सा था?
उत्तर : “स्विट्जरलैंड” एक ऐसा देश है, जिसने सबसे पहले सोलर प्लेन बनाया है।
प्रश्न 4 : पोलर बीयर का लीवर खाने से क्या होगा?
उत्तर : पोलर बीयर का लीवर खाने से तुरंत मौत हो जायेगी। क्योंकि इसके लीवर में इतना विटामिन मौजूद है, कि इसे खाने के बाद कोई भी जीवित नहीं रह सकता है।
प्रश्न 5 : “हम्ज़ा बैंडले” कौन था? और इसने अपने सारे पैसे किन देशों को और क्यों दान दे दिया?
उत्तर : “हम्ज़ा बैंडले” एक ऐसा हैकर था, जिसने 217 बैंक्स, और चार हज़ार मिलियन डॉलर को हैक किया था। लेकिन इसने अपना सारा पैसा अफ्रीका और पायलेस्टाइन को दान दे दिया। और जब इन्हे पकड़ा गया, तो इनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट थी।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.