दोस्तों, क्या आपने AC में लगे एक,दो या तीन टन के बारे में सुना है ? और क्या आपको मालूम है कि इसका मतलब क्या होता है ?इसके साथ ही क्या आप एक स्टार, तीन स्टार या फिर पांच स्टार वाले AC के बीच का अंतर जानते हैं। अगर नहीं, तो हम आज आपको इसी AC के बारे में विस्तार से बताएँगे।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि AC दो प्रकार का होता है। पहला -विंडो AC , दूसरा – स्प्लिट AC .
जब आप किसी शॉप में AC खरीदने जाते हैं, और दुकानदार आपको यह बताता है कि यह AC एक टन की है। तो आप समझ जाये कि इसका मतलब यह है कि जितना एक टन बर्फ से आपका कमरा ठंडा होगा, उतना ही ठंडा यह एक टन का AC करेगा।
ठीक इसी तरह दो टन का AC आपके कमरे को उतना ही ठंडा करेगा, जितना कि दो टन का बर्फ। और फिर तीन टन के बर्फ जितना ठंडा तीन टन का AC करेगा। और यही कारण है कि बर्फ के कूलिंग के आधार पर ही AC में एक, दो या तीन टन के टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है।
AC का एक, तीन या पांच स्टार किस बात को दर्शाता है ?
इन स्टार्स का AC के कूलिंग से कोई मतलब नहीं है। जिस तरह एक स्टार AC एक टन AC जितना कमरे को कूल करेगा, उतना ही ठंडा एक पांच स्टार वाला एक टन का AC करेगा।
परन्तु यहाँ पर AC स्टार रेटिंग्स का सम्बन्ध पावर कंसम्पशन से है। मतलब की AC की ऊर्जा क्षमता कितनी है। एक AC का स्टार जितना अधिक होगा, वह AC उतना ही कम पावर इस्तेमाल करेगा। मिसाल के तौर पर एक स्टार वाला AC पांच स्टार वाले AC की तुलना में अधिक ऊर्जा खर्च करेगा। साधारण शब्दों में हम यह कह सकते हैं की एक AC जितना ज़्यादा स्टार वाला होगा, उतना ही कम उसका बिजली बिल भी आएगा।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.