आज हम आपको IAS इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछली कई परीक्षा में पूछे गए है । सामान्य तौर पर, देश में सभी परीक्षाओं में, विशेष रूप से GPSC और UPSC परीक्षाओं को सबसे मुश्केल माना जाता है, क्योंकि इसमें हजारों उम्मीदवार भाग लेते हैं।
लेकिन बहुत कम उम्मीदवार पास होते हैं। मैं आपको बता दूं कि ज्यादातर उम्मीदवार इंटरव्यू स्टेज को पास नहीं कर पाते हैं। यहां कुछ ऐसे प्रश्न पुछे जाते हैं जिनके बारे में उम्मीदवार सोचता ही रह जाता है । तो आज भी हम ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दे रहे हैं…
प्रश्न – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?
उत्तर – कूट शब्द
प्रश्न – यदि आठ लोगों को एक दीवार बनाने में दस घंटे लगते हैं, तो चार लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा ?
उत्तर – बिल्कुल नहीं, क्योंकि वह दीवार तो पहले से ही बनी हुई है ।
प्रश्न – आप केवल 2 का प्रयोग करके 23 कैसे लिख सकते हैं ?
उत्तर – 22 + 2/2
प्रश्न – बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं ?
उत्तर – अधिकोष
प्रश्न -अगर कोई लड़का ऑफिस में आपके साथ सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर – प्रशिक्षण बताता है कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करना है ।
प्रश्न – ऐसा क्या है जो साल में एक बार और शनिवार को ही आता है
उत्तर – लास्ट अक्षर ‘व’
प्रश्न – भारत की पहली महिला आईएएस अधिकारी कौन थी ?
उत्तर – अन्ना रमजान मल्होत्रा
प्रश्न – मनुष्य की आँख का भार कितने ग्राम होता है ?
उत्तर – मात्र 8 ग्राम
प्रश्न – क्या किसी व्यक्ति का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़कता है ?
उत्तर – नील आर्मस्ट्रांग का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था जब उन्होंने अपना बायां पैर चंद्रमा पर रखा।
प्रश्न – पटरियों के किनारे W/L (विस्टल बोर्ड) बोर्ड का क्या अर्थ है ?
उत्तर – W/L (विस्टल बोर्ड) का अर्थ है हॉर्न बजाना।
प्रश्न – औरत का ऐसा रूप क्या है जो हर कोई देखता है?लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता ?
उत्तर – विधवापन