हर भारतीय युवा पीढ़ी बड़े अधिकारी बनने का सपना ज़रूर देखते है। जिसको वह साकार करने के लिए दिन रात कड़ी मेंहनत और परिश्रम से प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी में लग जाते है। इस परीक्षा में बहुत से अलग-अलग आते है जैसे आईएएस सिविल सर्विसेस परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है। जिसे निकाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इस परीक्षा में बहुत कम ही छात्र सफल हो पाते है। तो किसी किसी को लम्बा सफर तय करना पर जाता है। गौरतलब है की सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में होती है। जिसमे दो लिखित और एक इंटरव्यू राउंड होता है। लिखित परीक्षा में बहुत से उम्मीदवार निकल जाते है। लेकिन इंटरव्यू राउंड नहीं निकाल पाते है।
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से बहुत ही पेचीदा और उलझे हुए सवाल पूछे जाते है। जिसे सुनकर वो काफी सोच में पड़ जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उसके जवाब लेके आये है, जिससे आपको भी काफी कुछ सिखने को मलेगा आईये नज़र डालते है आज के बेहद खास और जानकारी से भरपूर सवाल और जवाब पर।
प्रश्न 1 : सड़क के बीच खींची गईं दो समांतर रेखाएं क्या दर्शाती हैं?
उत्तर : हम सभी ने अक्सर ही हाईवे पर सड़क के बीचों बीच दो समांतर रेखाएं खींची हुई देखी हैं। इन रेखाओं का मतलब यह होता है कि आप अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में नहीं जा सकते। और न ही आप किसी कार को ओवरटेक कर सकते हैं।
प्रश्न 2 : सड़क पर लगे काले, नीले या सफेद रंग के पत्थरों का क्या मतलब होता है?
उत्तर : सड़क पर लगे काले, नीले, या सफेद पत्थरों का यह मतलब होता है कि आप किसी बड़े शहर या ज़िले में आ चुके हैं। यह सड़कें आने वाले जिले के नियंत्रण में आती हैं। और इस जिले की देखभाल उसी शहर के प्रशासन द्वारा की जाती है।
प्रश्न 3 : एशिया के सबसे पुराने इंजीनियरिंग संस्थान का नाम क्या है?
उत्तर : एशिया का सबसे पुराना इंजीनियरिंग संस्थान उत्तराखंड के रुडकी में स्थित “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” (IIT) है। इसकी स्थापना सन् 1845 में हुई थी।
प्रश्न 4 : हेलीकॉप्टर को हिंदी में क्या कहते है ?
उत्तर : हेलीकॉप्टर शब्द के दो भाग “हेली” और “कॉप्टर” नहीं, बल्कि “हेलिको” और “पटर” हैं। जिसमे हेलीको का मतलब कुंडली (स्पाइरल) है। और पटर का मतलब पंख होता है। और इसे हिंदी में घिरनीदार विमान कहते है.
प्रश्न 5 : भारत की पहली महिला गवर्नर कौन थी?
उत्तर : भारत की पहली महिला गवर्नर “सरोजिनी नायडू” थी।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.