नमस्कार दोस्तों, शायद आपको यकीन न हो पर आप प्रतिदिन अपने आस पास कुछ ऐसी चीजें देखते हैं, जिनके बारे में आप जानते तो नही। पर उनको बनाने के पीछे कुछ राज होते हैं।
आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ रहस्यमय बातों की जानकारी लेकर आए हैं। जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। आइए शुरू करे……
प्रश्न 1 : बहुत से इलेक्ट्रिकल प्लग्स में कट मार्क क्यों होते हैं ?
उत्तर : इलेक्ट्रिकल प्लग्स में ऐसा कट मार्क केवल उन्हीं प्लगस में देखने को मिलता है, जो की पीतल के बने होते हैं। क्योंकि पीतल में जब अधिक इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसफर हो जाती है, तो यह ऊष्मा उत्पन्न करती है, और पीतल फैलना शुरू कर देती है।
यही कारण है कि इलेक्ट्रिक प्लग में यह कट मार्क दिया जाता है। ताकि यदि प्लग में लगा पीतल कभी फैलने लगे तो इन कट मार्क की सहायता से उसे ओवरकम कर लिया जाए।
प्रश्न 2 : लड़कियों की ड्रेसेज में बटन राइट साइड की जगह लेफ्ट साइड में क्यों होते हैं ?
उत्तर : महिलाओं के कपड़ों में बटन लगाने की प्रथा अट्ठआरवी शताब्दी से शुरू की गई। उस समय केवल उन्हीं महिलाओं के कपड़ों में बटन लगाया जाता था, जो अमीर हुआ करती थी। और तबसे यह प्रथा जारी है। क्योंकि अधिकतर महिला राइट हैंडेड होती हैं, इसीलिए इनके कपड़ो में बटन बाई ओर होता है ।
प्रश्न 3 : एरोप्लेन की लाइट ‘टेकऑफ और लैंडिंग’ के समय धीमी क्यों हो जाती है ?
उत्तर : रोशनी से अंधेरे या फिर अंधेरे से रोशनी में एडजस्ट होने के लिए हमारी आँखों को पूरे 10 से 30 मिनट तक का समय लग जाता है। पर यदि लाइट थोड़ी धीमी कर दी जाये, तो यह एडजस्टमेंट टाइम अपने आप ही कम हो जाता है।
हमने अक्सर देखा है कि टेक ऑफ या लैंडिग के समय ही अधिक दुर्घटना होती है। यही वजह है कि फ्लाइट्स की लाइट को पहले ही डिम यानी धीमा कर दिया जाता है। ऐसा करने से आपातकालीन दरवाज़ें और एक्जिट की लाइटिंग आसानी से दिखाई पड़ती हैं। और इनके गेट्स पर धीमी रौशनी में चमकने वाले ‘रिफलेक्टर्स’ भी लगे हुए होते हैं।
प्रश्न 4 : इयरफोन के बाहर ‘होल’ क्यों होता है ?
उत्तर : असल में दोस्तों, इयरफोन में मौजूद इन्ही होल्स के जरिए हवा आसानी से भीतर आ जाती है। जिससे इयरफोन के स्पीकर्स आसानी से मूव करते हैं। और नतीजा यह होता है की हम डीपर बास के साथ-साथ बहुत बेहतर साउंड क्वालिटी भी अनुभव कर पाते हैं।
प्रश्न 5 : सिंक में मौजूद दूसरे छिद्र का क्या काम होता है ?
उत्तर : यह दूसरा छिद्र अप्रत्यक्ष रूप से सिंक की ड्रेनेज पाइप से जुड़ा होता है, पर हिडेन टनल के जरिए।
ताकि यदि कभी आपके सिंक का मुख्य छिद्र बंद हो जाए, तो पानी सिंक से बाहर निकल कर आपका घर गंदा न कर दे , बल्कि दूसरे छिद्र द्वारा आसानी से बाहर निकल जाए ।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.