आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते है, वैसे तो हर एग्जाम काफी कठिन होता है लेकिन आज के समय में बहुत से विद्यार्थी लिखित परीक्षा तो निकाल लेते है लेकिन इंटरव्यू में वह सफल नहीं हो पाते और ऐसा इसलिए क्योकि बहुत से विद्यार्थी सामान्य ज्ञान को नज़र अंदाज कर देते है, वैसे तो सामान्य ज्ञान विषय आसान है लेकिन ऐसे ही आसान से विषय में पूछे गए सवाल में विद्यार्थी फस के रह जाते है।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उसके जवाब लेके आये है, जिससे आपको भी काफी कुछ सिखने को मलेगा आईये देखते है आज के बेहद खास और जानकारी से भरपूर सवाल और जवाब पर।
प्रश्न 1 : सड़क के किनारे लगी लाइट्स को क्या कहा जाता है? और इसकी कितनी कीमत है?
उत्तर : सड़क के किनारे लगी लाइट्स को “रोड स्टड” कहा जाता है। और एक रोड स्टड की कीमत 1000-1500 रुपए तक होती है। इसमें एक मिनी सोलर पैनल और एक बैटरी लगी होती है, जिससे यह चार्ज होता है।
प्रश्न 3 : पेड़ के तनों में मौजूद गोलाकर रेखाओं से क्या पता लगाया जा सकता है?
उत्तर : पेड़ के तने में मौजूद रेखाओ की सहायता से पेड़ की आयु का पता लगाया जा सकता है। और इस तकनीक को “डेंड्रोलॉजी” कहा जाता है।
प्रश्न 4 : भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कौन सा राज्य प्रसिद्ध है?
उत्तर : भारत में चंदन की लकड़ी के लिए “कर्नाटक” राज्य प्रसिद्ध है।
प्रश्न 5 : सभी डेबिट कार्ड के ऊपर लिखे 16 अंक क्या दर्शाते हैं?
उत्तर : जैसा की हम सभी जानते हैं कि सभी डेबिट कार्ड के आगे के हिस्से में 16 अंकों का एक नंबर छपा होता है। इसमें से पहले के छे नंबर खाता पहचान संख्या (बैंक आइडेंटिफिकेशन नंबर) होते हैं। और बाद के दस अंक कार्ड धारक का यूनिक खाता संख्या होता है।
प्रश्न 5 : भारत का “चावल का कटोरा” किस राज्य को कहा जाता है?
उत्तर : “आंध्र प्रदेश” को भारत का चावल का कटोरा कहा जाता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.