प्रश्न 1 : तुर्की के एक अनोखे म्यूजियम के बारे में बताएं ?
उत्तर : दोस्तों, तुर्की में एक ”चैज गैलीप हेयर म्यूजियम” मौजूद है, जहां दुनिया की 15 हजार से भी अधिक महिलाओं के बाल को खूबसूरती से सजाकर रखा गया है। यह म्यूजियम एक गुफा के अंदर बनाया गया है।
और इस म्यूजियम के अंदर जाने वाली हर महिला को अपने बाल का थोड़ा सा हिस्सा दान करना पड़ता है।
प्रश्न 2 : चीन द्वारा जेल में एक बहुत बड़े पैमाने पर गीज़ पालने के क्या कारण हैं ?
उत्तर : चीन के जेलों में एक बड़े पैमाने पर गीज पाले जा रहें हैं, क्योंकि गीज़ की यह खूबी होती है कि यह अपने पास खड़े इंसान को चारों ओर से घेरकर चिल्लाना शुरू कर देती हैं, इसीलिए एक बहुत बड़ी संख्या में रात के समय इन गीज़ को कैंपस में छोड़ दिया जाता है, ताकि यदि कोई कैदी भागना चाहे तो यह उसे घेरकर चिल्लाने लगे।
प्रश्न 3 : दुनिया के सबसे पहले उस सिक्के का नाम बताएं जिसे मुद्रा के रूप में इस्तमाल किया गया ?
उत्तर : दुनिया के सबसे पहले सिक्के जिसे मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किया गया, उसका नाम “ लाईडन लाइन ” था। जिसे सोने और चांदी के मिश्रण से पुराने ग्रीस के रूप में ढालकर बनाया गया था।
यह सिक्के इतने खास हैं कि वर्तमान समय में केवल एक “ लाईडन लाइन ” की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।
प्रश्न 4 : एक उल्लू बिना किसी कारण वश अपने सर को क्यों घुमाता रहता है ?
उत्तर : इसका कारण यह है कि क्योंकि एक उल्लू की नस बहुत ज्यादा पतली होती है, इसीलिए जब वह किसी ठंडी जगह पर रहता है तब दिमाग में रक्त संवहन को संतुलित करने के लिए उल्लू अपने सर को घुमाया करता है।
यह बहुत ही जरुरी होता है, और यदि कोई उल्लू ऐसा न करे तो रक्त संवाहन के रुकने से उसकी मृत्यु हो जायेगी।
प्रश्न 5: दुनिया में सबसे कम समय के लिए किसे और कब दंडित किया गया ?
उत्तर : साल 1906 में ‘जोए मंच’ ने सड़क पर शराब की हालत में वहां से गुजर रहे लोगों के साथ बदतमीजी की थी, जिसके चलते इनके ऊपर मुकदमा चला और अंत में जज ने इन्हे केवल 1 मिनट जेल के अंदर बिताने की सजा सुनाई।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.