दुनिया के सबसे पहले उस सिक्के का नाम बताएं जिसे मुद्रा के रूप में इस्तमाल किया गया

दुनिया के सबसे पहले उस सिक्के का नाम बताएं जिसे मुद्रा के रूप में इस्तमाल किया गया ?

Total
0
Shares




प्रश्न 1 : तुर्की के एक अनोखे म्यूजियम के बारे में बताएं ?

उत्तर : दोस्तों, तुर्की में एक ”चैज गैलीप हेयर म्यूजियम” मौजूद है, जहां दुनिया की 15 हजार से भी अधिक महिलाओं के बाल को खूबसूरती से सजाकर रखा गया है। यह म्यूजियम एक गुफा के अंदर बनाया गया है।

और इस म्यूजियम के अंदर जाने वाली हर महिला को अपने बाल का थोड़ा सा हिस्सा दान करना पड़ता है।


प्रश्न 2 : चीन द्वारा जेल में एक बहुत बड़े पैमाने पर गीज़ पालने के क्या कारण हैं ?

उत्तर : चीन के जेलों में एक बड़े पैमाने पर गीज पाले जा रहें हैं, क्योंकि गीज़ की यह खूबी होती है कि यह अपने पास खड़े इंसान को चारों ओर से घेरकर चिल्लाना शुरू कर देती हैं, इसीलिए एक बहुत बड़ी संख्या में रात के समय इन गीज़ को कैंपस में छोड़ दिया जाता है, ताकि यदि कोई कैदी भागना चाहे तो यह उसे घेरकर चिल्लाने लगे।


प्रश्न 3 : दुनिया के सबसे पहले उस सिक्के का नाम बताएं जिसे मुद्रा के रूप में इस्तमाल किया गया ?

उत्तर : दुनिया के सबसे पहले सिक्के जिसे मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किया गया, उसका नाम “ लाईडन लाइन ” था। जिसे सोने और चांदी के मिश्रण से पुराने ग्रीस के रूप में ढालकर बनाया गया था।

यह सिक्के इतने खास हैं कि वर्तमान समय में केवल एक “ लाईडन लाइन ” की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।


प्रश्न 4 : एक उल्लू बिना किसी कारण वश अपने सर को क्यों घुमाता रहता है ?

उत्तर : इसका कारण यह है कि क्योंकि एक उल्लू की नस बहुत ज्यादा पतली होती है, इसीलिए जब वह किसी ठंडी जगह पर रहता है तब दिमाग में रक्त संवहन को संतुलित करने के लिए उल्लू अपने सर को घुमाया करता है।

यह बहुत ही जरुरी होता है, और यदि कोई उल्लू ऐसा न करे तो रक्त संवाहन के रुकने से उसकी मृत्यु हो जायेगी।


प्रश्न 5: दुनिया में सबसे कम समय के लिए किसे और कब दंडित किया गया ?

उत्तर : साल 1906 में ‘जोए मंच’ ने सड़क पर शराब की हालत में वहां से गुजर रहे लोगों के साथ बदतमीजी की थी, जिसके चलते इनके ऊपर मुकदमा चला और अंत में जज ने इन्हे केवल 1 मिनट जेल के अंदर बिताने की सजा सुनाई।


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
What is the name of the most educated person in India

भारत के सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति का नाम क्या है ?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post
In which state of India slippers are made from cow dung

भारत के किस राज्य में गोबर से चप्पल बनाए जाते हैं?

बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में कैंडिडेट्स से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो की चल रहा होता है अकसर इन्हीं सवालों पर कैंडीडेट्स धोका खा जाते हैं। दरअसल कैंडीडेट्स…
View Post
भारत में सबसे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब चली थी

भारत में सबसे पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब चली थी ?

दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसका कोई सीमित सिलेबस नहीं। बल्कि इस विषय में हर दिन ही एक नया सवाल जुड़…
View Post
Which horses have their own passport

किन घोड़ों के पास अपना खुद का पासपोर्ट होता है ?

प्रश्न 1 : अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए क्या करना चाहिए? उत्तर : जल्दी फोन चार्ज करने के लिए उसे एयरप्लेन मोड पर डाल देना चाहिए। इससे…
View Post
सवाल: भारत के उस पुलिस का नाम बताइये जो दुनिया के सबसे लम्बे पुलिस है ? - Ek Bharat

भारत के उस पुलिस का नाम बताइये जो दुनिया के सबसे लम्बे पुलिस है ?

सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें…
View Post