नमस्कार दोस्तों, सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिससे हम सभी परिचित हैं। विद्यालय में होने वाला नामांकन टेस्ट हो या फिर बात किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की हो। इससे जुड़े प्रश्न अनिवार्य होते हैं। अर्थात यह विषय बहुत ही महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। हमारी इस पोस्ट में आज कुछ ऐसे ही प्रश्न उत्तर मौजूद हैं। जिसे पढ़कर आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में सहायता होगी। आइए शुरू करें……
प्रश्न 1 : चीन में मैकडोनाल्ड रिस्ट्राउट ने ग्राहकों के सीट की व्यवस्था कैसी कर दी है?
उत्तर : चीन में मैकडोनाल्ड ने अपने सभी रिस्ट्राउट में ग्राहकों के लिए पहले वाली सीट को साइकिल सीट में बदल दिया है। जिससे भोजन करते समय सभी ग्राहक अपने शरीर में विकसित (प्रोड्यूस) की हुई कैलोरी को समाप्त करना चाहें, तो अपनी सीट की साइकिल चलाकर वह उसे समाप्त कर सकता है।
प्रश्न 2 : भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो कहां और किसके द्वारा आयोजित किया गया?
उत्तर : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी सरकार ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत 20 दिसंबर 2021 को भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस ड्रोन शो में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 से लेकर 1947 तक की गाथा को आसमान में एक साथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेज़र लाइट, और कलाबाजियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रश्न 3 : सबसे ज्यादा ऊंचाई से कूदने वाले गोताखोर का नाम क्या है?
उत्तर : अमेरिका के “ल्युक अकींस” ने 30 जुलाई साल 2016 को 25,000 फीट की ऊंचाई से बिना पैराशूट के ही छलांग लगा दी। और ऐसा करके वह सबसे ऊंचाई से छलांग लगाने वाले दुनिया के पहले वायु गोताखोर बन गए।
प्रश्न 4 : भारत के किस मंदिर में भगवान को बिल्कुल इंसानों की तरह पसीना आता है?
उत्तर : भारत के प्रसिद्ध “तिरुपति बालाजी” मंदिर में मौजूद बालाजी की प्रतिमा को गर्मी में हर घंटे बिल्कुल इंसानों की तरह पसीना आता है। और पसीना साफ करने वाले पुजारियों का ऐसा कहना है कि इन्हें बालाजी की मूर्ति से बिल्कुल वैसी ही गर्मी महसूस होती है, जैसी व्यायाम करने के बाद एक इंसान के शरीर से होती है।
प्रश्न 5 : अपनी मर्जी से कई दिनों तक की छुट्टी देने वाली कंपनी का नाम क्या है?
उत्तर : साल 2004 से नेटफ्लिक्स यूएसए ने अपनी कंपनी के अंदर एक ऐसी अवकाश नीति को प्रस्तुत किया, जिसके अंतर्गत इस कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारी अपनी मर्जी से जितनी चाहें, उतनी छुट्टियां आसानी से ले सकते हैं। और इसके लिए उन्हें कंपनी से संस्तुति (अप्रूवल) लेने की भी जरूरत नहीं है। पर कंपनी अपने कर्मचारियों से बस इतनी शर्त रखती है, कि उन्हें दिए गए एक महीने के टारगेट को एक महीने में ही पूरा करना होगा। अब अपना टारगेट कैसे पूरा करना है, यह कर्मचारी के ऊपर निर्भर करता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.