दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि कुछ चीजों के पीछे वैज्ञानिक कारण होता है। जिसके बारे में हमे पता होना चाहिए पर हम नहीं जानते हैं। तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ रहस्यमय सवाल और उनके जवाब लाए हैं, जो आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग लगेंगे। तो आईए शुरू करें….
प्रश्न 1 : भारतीय कार डिजाइनर सुधाकर यादव ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले भारतीय एथलीट को प्रोत्साहित करने के लिए किस प्रकार के कार का मॉडल तैयार किया है ?
उत्तर : हमारे भारतीय एथलीट को प्रोत्साहित करने के लिए सुधाकर ने शटल कॉक का शेप देते हुए एक कार का मॉडल तैयार किया है। इस कार को बनाने में सभी व्यर्थ पदार्थ का इस्तेमाल किया गया है। इसमें, 150 cc का इंजन लगाया गया है, जो एक घंटे में 60 km/hr की रफ्तार से चलती है।
प्रश्न 2 : भारत के किस राज्य में मुर्गियों के अंडे के अंदर का भाग हरा होता है?
उत्तर : केरल राज्य के ” मल्लापुरम “ नामक गांव में सभी मुर्गियां हरे रंग की जर्दी वाले अंडे देती हैं। खोजकर्ताओं के अनुसार इसका कारण इनके खाने में मौजूद कैरोटोनाइट्स नामक तत्व हो सकता है।
प्रश्न 3 : भारत की सबसे पहली 3D फिल्म का नाम बताए?
उत्तर : इस फिल्म का नाम ” माई डियर गुड्डीचठन “ है। और यह फिल्म साल 1984 में मलयालम भाषा में रिलीज़ की गई थी। और इसी फिल्म को साल 1998 में हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया था ।
प्रश्न 4 : भारत के उस चित्रकार का नाम बताए जो चित्रकारी करते समय अपने जीभ का इस्तेमाल करता है ?
उत्तर : केरल राज्य के रहने वाले ” अनि वर्मा ” एक ऐसे चित्रकार हैं, जो चित्रकारी के दौरान अपने जीभ का इस्तेमाल करते हैं ।
प्रश्न 5 : विश्व में पहली बार अंतरिक्ष के अंदर अंतरिक्षयान से बाहर आकर स्पेस वॉक कब और किसके द्वारा किया गया था ?
उत्तर : 18 मार्च साल 1965 में पहली बार एक रशियन एस्ट्रोनॉट ” एलेक्सी लियोनोव ” ने स्पेसक्राफ्ट से बाहर आकर पूरे दस मिनट लंबी स्पेस वॉक की थी।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.