सवाल 1 : अधिकतर सभी ATM में एसी क्यों लगा होता है?
जवाब : अधिकतर सभी ATM में एसी पब्लिक के लिए नहीं बल्कि ATM मशीन को ठंडा रखने के लिए लगाया जाता है। असल में एटीएम मशीन हर समय एक सर्वर से जुड़ा होता है। और डाटा ट्रांसमिट करते रहता है। जिस कारण इसके सभी भाग गर्म रहते हैं।
और इसीलिए इन पार्ट्स को ठंडा रखने के लिए एटीएम मशीन में एसी लगाया जाता है। क्योंकि ATM के पार्ट्स का ठंडा रहना बहुत जरूरी होता है।
सवाल 2 : एक जीन्स को बिना ट्राई किए कैसे पता लगाएंगे की वह आपको फीट हो जायेगी?
जवाब : जींस को बिना ट्राई किए इसकी फिटनेस जानने के लिए जींस की कमर को अपने गर्दन तक ले जाने के बाद यह चेक करना होगा, कि यह गर्दन में फीट हो रही है या नहीं। यदि जींस गर्दन में फीट हो जाए, तो इसका मतलब यह है कि वह जींस आपको पूरी तरह फीट आएगी।
इस निंजा टेकनीक का इस्तेमाल वहां किया जा सकता है, जहां ट्रायल रूम की व्यवस्था नहीं होती है।
सवाल 3 : ट्रेन में मोबाइल इस्तेमाल करते समय ट्रेन से बाहर गिर जाए, तो क्या करना चाहिए ?
जवाब : यदि आप ट्रेन में सफर कर रहें हैं, और मोबाइल इस्तेमाल करते समय आपका मोबाइल हांथ से छूटकर ट्रेन के बाहर गिर जाए, तो आपको सबसे पहले आपको ट्रेन के बाहर उस पोल को ढूंढना होगा, जिसपर कोई नंबर लिखा हो।
और ट्रेन के दूसरे स्टेशन पहुंचते ही उस स्टेशन पर सारी सूचना देकर, एक रेलवे कर्मचारी को भेजकर अपना फोन वापस ले सकते हैं। यदि आपका फोन वहां से गायब न हुआ हो तो आपको बड़े ही आसानी से फोन वापस मिल जायेगा।
सवाल 4 : बात करते समय यदि कोई व्यक्ति बार बार अपनी नाक छूए तो मनोविज्ञान इसके बारे में क्या कहता है ?
जवाब : बात चीत के दौरान यदि कोई बार बार अपनी नाक खुजाये तो मनोविज्ञान अनुसार इसका मतलब यह होता है कि वह नर्वस महसूस कर रहा है। और वह मन ही मन में यह अनुमान लगाने की कोशिश करता है कि सामने वाला उसके बारे में क्या सोच रहा है।
सवाल 5 : संसार के किस देश में ‘समोसा’ खाना मन है ?
जवाब : साल 2011 से ही ‘सोमालिया’ नामक एक देश में समोसा खाने पर बैन लगा दिया गया था, ऐसा इसलिए किया गया क्योकि इस देश के एक धार्मिक गुरु का कहना है कि उनके पवित्र चिन्ह का आकार बिल्कुल एक समोसे की तरह है।
और सायद यही वजह है की अपने इस चिन्ह की पवित्रता को बनाये रखने के लिए यहाँ पर लोगों को समोसा खाने पर बैन कर दिया गया है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.