प्रश्न 1 : कैंसर के मरीज के बाल क्यों झड़ने लगते हैं?
उत्तर : कैंसर के मरीज का इलाज करने के लिए डॉक्टर उन्हे कीमोथेरेपी दवाईयां देते हैं। इन दवाइयों से कैंसर की कोशिकाएं तेजी से नष्ट हो जाती हैं। और इन दवाइयों का असर शरीर पर भी पड़ता है। जिस कारण कैंसर के मरीजों के बाल झड़ने लगते हैं।
प्रश्न 2 : फोन करते समय कोरोना की कॉलर ट्यून वाली आवाज़ किसकी है?
उत्तर : जब हम फोन करते हैं, तब उस समय जो कोरोना की आवाज़ में कॉलर ट्यून बजता है, वह आवाज़ “जसलीन भल्ला” की है।
प्रश्न 3 : जमीन पर मीठा गिरने का पता चींटियों को कैसे चलता है?
उत्तर : चोटियां चलते समय जमीन के ऊपर कुछ गंध छोड़ती हैं, जिसे सूंघकर पीछे आने वाली चींटियों को रास्ता मिल जाता है। पर जब हम इनका रास्ता रोक देते हैं, तब इसी वजह से यह पहचान जाती हैं कि रास्ते पर चींटी या कुछ भी गिरा पड़ा है।
प्रश्न 4 : मच्छर काटने के लिए अंधेरे में भी कैसे लोगों को ढूंढ लेते हैं?
उत्तर : अधिकार मच्छर या कीड़े मकोड़े कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की गंध से आकर्षित होते हैं। अब क्योंकि हम मानव स्वाभिक रूप से सांस लेने के बाद कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैं। और मच्छर दस से पचास मीटर की दूरी पर भी इस गंध को पहचान लेते हैं। इसलिए अंधेरा हो या उजाला ये कार्बन डाइऑक्साइड गैस की गंध को पहचानकर हम तक आते हैं। और काटने के लिए हमे ढूंढ ही निकालते हैं।
प्रश्न 5 : यदि युद्ध के घोड़े की चारों टांगे जमीन पर ही हों, तो इसका क्या अर्थ होता है?
उत्तर : यदि युद्ध के घोड़े की चारों टांगे जमीन पर ही हों, तो इसका मतलब यह है कि योद्धा किसी प्राकृतिक कारण से मरा है। युद्ध से इसका कोई लेना देना नही है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.