सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें कई तरह के अलग अलग दुनिया जानवर आदि की जानकारी पढाई जाती है इससे हमें सभी तरह का ज्ञान मिलता है। हमारे मन में किसी भी तरह के सवाल आते है तो जीके से हमे उन सभी सवालो की जानकारी मिल जाती है। दूसरी तरफ यूपीएससी के परीक्षा की हम बात करे तो, यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश में हर साल लाखों बच्चे देते हैं, और इस एग्जाम को पास करने के बाद आता है इंटरव्यू राउंड जिसमे कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं और ये जानकारी तो सबको होती है की ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।
इंटरव्यू राउंड में सभी कैंडिडेट से उनके विश से जुड़े कई तरह के सवाल पूछे जाते और साथ में उनसे कई ट्रिकी सवाल भी किये जाते जिससे उनके IQ लेवल का अंदाज़ा लगता है कई बार तो ऐसे सवाल भी पूछ लीये जाते है जिसे सुनकर कई सारे कैंडिडेट सोच में पर जाते है और अपनी हाथ में आयी नौकरी को गवा देते है तो ये बहुत ज़रूरी है की आप अपना IQ लेवल को मज़बूत बना ले जिससे आप हर सवाल को अपने दिमाग से आसानी से हल कर पाएंगे और इसी कारन हम आपके लिए इस पोस्ट में कई तरह के सवाल और उसके जवाब लाये है।
प्रश्न 1 : किस क्रिकेटर ने अपने करियर में एक भी नो बाल नहीं फैंकी?
उत्तर : पाकिस्तानी गेंदबाज “सईद अजमल” ने अपने क्रिकेट करियर में लगभग 3170 ओवर फेंके, लेकिन एक भी नो बॉल नही फैंकी। जो की एक रिकॉर्ड है।
प्रश्न 2 : आंखें कितनी बार झपकती हैं?
उत्तर : आंखें एक मिनट में लगभग 17 बार, एक दिन में 14,280 बार और एक साल में 52 लाख बार झपकती हैं।
प्रश्न 3 : कपिल शर्मा का नाम हाल ही में कहां दर्ज किया गया है?
उत्तर : हाल ही में कपिल शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज किया गया है। इस अवॉर्ड के बाद कपिल शर्मा भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए हैं।
प्रश्न 4 : एक लड़की अपने पहले जन्मदिन पर 8 साल की कैसे हो गई?
उत्तर : उस लड़की का जन्म 29 फरवरी 1896 को हुआ था। फिर उसके बाद साल 1897,1898,1899,1900,1901,1902 और 1903 तक लीप ईयर आया ही नहीं। उसके बाद जब 29 फरवरी 1904 को उसका पहला जन्मदिन मनाया गया, तब वह 8 साल की हो गई थी।
प्रश्न 5 : पैराशूट की बोतल पर कहीं भी हेयर ऑयल क्यों नहीं लिखा होता है?
उत्तर : जैसा की हम सभी ने ध्यान दिया है कि पैराशूट की बोतल पर कभी भी हेयर ऑयल नहीं लिखा होता है। क्योंकि यह केवल सौंदर्य उत्पाद नहीं है। बल्कि इसे एफएसएसएआई द्वारा मंजूरी दी गई है। और इसके तहत इसे खाया भी जा सकता है।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.