प्रश्न 1 : संसार के सबसे खूबसूरत कारपेट को कहां, कब और किस प्रकार तैयार किया गया था ?
उत्तर : “ब्रुसेल्स” में साल 2014 में सिर्फ ताजे फूलों का इस्तेमाल कर दुनिया का सबसे सुंदर कारपेट बनाया गया था। इस कार को तैयार करने में पूरे 6 घंटे 26 सेकंड का समय लग गया था ।
प्रश्न 2 : संसार की सबसे पहली 3D प्रिंटेड मोटर साइकिल के बारे मे बताए ।
उत्तर : इस मोटर साइकिल को जर्मन के A P वर्कर्स द्वारा तैयार किया गया था। इसका वजन मात्र 35kg है। और इसकी रफ्तार 80km/hr है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इस बाइक की लागत केवल 15,000 रुपए के आस पास है।
प्रश्न 3 : दुनिया में सबसे ज्यादा माउथ गैप जेनरेट करने वाली पहली महिला कौन है ?
उत्तर : इस महिला का नाम “समेंथा रेमन्डेल” है। यह एक बार में 6.25 के गैप से अपने मुंह को खोलने की क्षमता रखती हैं।
प्रश्न 4 : गले लगाने से कौन सा केमिकल जेनरेट होता है?
उत्तर : गले लगाने से हमारे दिमाग में ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरेटोसीन नाम की केमिकल जेनरेट होती है।
प्रश्न 5 : संसार का सबसे बड़ा “अर्थ डंप” कहां है ?
उत्तर : संसार का सबसे बड़ा अर्थ डंप “कुवैत” में मौजूद है, जहां एक बार में 70 मिलियन से भी ज्यादा टायर्स को डंप किया जाता है ।
प्रश्न 6 : क्या वास्तव में चाय पीने से रंग काला होता है ?
उत्तर : किसी व्यक्ति का रंग उसके शरीर में मौजूद “मेलानिन जेनेटिक्स” द्वारा तय किया जाता है। और चाय से इसका दूर दूर तक कोई संबंध नहीं। बल्कि एक निश्चित मात्रा में इसका सेवन करना लाभदायक साबित होता है ।
प्रश्न 8 : लुडोर इथोनियम नामक के एक वैज्ञानिक ने किस प्रकार का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट तैयार किया था?
उत्तर : साल 1936 में इस वैज्ञानिक ने एक ऐसे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बनाया था, जिससे किसी भी वस्तु, जानवर, या किसी भी संगीत के धुन को सिर्फ हाथों के जेस्चर का इस्तेमाल कर प्ले किया जा सकता था।
डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.