Why are school buses yellow in color

स्कूल के बसों का रंग पीला ही क्यों होता है ?

Total
0
Shares




आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते है, वैसे तो हर एग्जाम काफी कठिन होता है लेकिन आज के समय में बहुत से विद्यार्थी लिखित परीक्षा तो निकाल लेते है लेकिन इंटरव्यू में वह सफल नहीं हो पाते और ऐसा इसलिए क्योकि बहुत से विद्यार्थी सामान्य ज्ञान को नज़र अंदाज कर देते है, वैसे तो सामान्य ज्ञान विषय आसान है लेकिन ऐसे ही आसान से विषय में पूछे गए सवाल में विद्यार्थी फस के रह जाते है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उसके जवाब लेके आये है.

जिससे आपको भी काफी कुछ सिखने को मलेगा आईये नज़र डालते है आज के बेहद खास और जानकारी से भरपूर सवाल और जवाब पर।

प्रश्न 1 : चाय को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर : भारत में इस्तेमाल होने वाला चाय शब्द असल में एक चाइनीज भाषा का शब्द है। इसे हिंदी में “दूध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी” कहा जाता है।


प्रश्न 2 : किस देश में केवल दस दिनों के अंदर ही अंदर पांच अलग अलग राष्ट्रपति बने थें?

उत्तर : “अर्जेंटीना” एक ऐसा देश है, जहां 2001 में केवल दस दिनों के अंदर ही अंदर पांच अलग अलग राष्ट्रपति बने थे।


प्रश्न 3 : बिल्लियों के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?

उत्तर : हालांकि बिल्लियां मनुष्य की तुलना में बहुत ही छोटी होती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की बिल्लियों के शरीर में 230 हड्डियां होती हैं। जबकि एक मनुष्य के शरीर में केवल 206 हड्डियां होती हैं।


प्रश्न 4 : दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले बल्ब का नाम क्या है?

उत्तर : 117 वर्षों पुराना “सेंटनियाल बल्ब” दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलने वाला लाइट बल्ब है। यह 1901 से लगातार चल रहा है। और यह कैलिफोर्निया के फायर स्टेशन में है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है।


प्रश्न 5 :स्कूल के बसों का रंग पीला ही क्यों होता है?

Why are school buses yellow in color

उत्तर : जैसा की हम सभी ने देखा है कि स्कूल की सभी बसों का रंग हमेशा पीला होता है। इसका कारण है, पीले रंग का तरंगधैरया अधिक होना। क्योंकि लाल रंग के बाद पीले रंग का तरंगधैर्य सबसे अधिक होता है, हमारी आंखें पीला रंग बहुत ही जल्दी देख पाती है। घने कोहरे और अंधेरे में भी हमे यह रंग आसानी से दिख जाता है। इसलिए सभी स्कूल बसों का रंग पीला होता है, ताकि कभी इन बसों के साथ कोई दुर्घटना न हो।


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIAअपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
Which animal has 32 brains

ऐसा कौन सा जीव है जिसके पास 32 दिमाग होते हैं ?

सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसके सवाल कोई भी किसी से पूछ सकता है, सामान ज्ञान के सवाल हर जगह ही पूछे जाते है, वजह ये है की इसमें…
View Post
सवाल: किस ग्रह पर आग जलाई जा सकती है ? - Ek Bharat

किस ग्रह पर आग जलाई जा सकती है ?

सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसकी जानकारी कभी भी व्यर्थ नहीं होती। बल्कि हमेशा काम आती है। इसमें किसी निश्चित विषय से संबधित प्रश्न नहीं होते, यह एक ऐसा…
View Post
इंटरव्यू सवाल: अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाने वाली महिला का नाम क्या है? - Ek Bharat

अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाने वाली महिला का नाम क्या है?

आज हम विशेष आपके लिए सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं। इन प्रश्नों द्वारा आपकी ज्ञान पेटी में बजे से ऐसे प्रश्न इकठ्ठा…
View Post
Name the railway station in India which has only female employees

भारत के उस रेलवे स्टेशन का नाम बताए जहां केवल महिला कर्मचारी है?

हर भारतीय युवा पीढ़ी बड़े अधिकारी बनने का सपना ज़रूर देखते है। जिसको वह साकार करने के लिए दिन रात कड़ी मेंहनत और परिश्रम से प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी में…
View Post
सवाल : वह कौन सी चीज़ है जो इंसान को खुशी के माहौल में भी रुला देती है? - Ek Bharat

वह कौन सी चीज़ है जो इंसान को खुशी के माहौल में भी रुला देती है?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post
Which is the place in the world where women are not allowed to take bath

दुनिया में ऐसा कौन सा जगह है जहाँ महिलाओं को नहाने की अनुमति नहीं होती है ?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post