दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वाला जानवर कौन सा है

आज का सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वाला जानवर कौन सा है ?

Total
0
Shares




आज हम आपको IAS और IPS परीक्षाओं में पूछे गए कुछ ऐसे सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं, जो आज भी ज्यादातर लोग अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। सामान्य तौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों का छात्रों के पास निश्चित उत्तर नहीं होता है, जिसके कारण वे इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं।

यूपीएससी एक ऐसी परीक्षा रही है जिसमें बहुत कम लोग पास होते हैं। क्योंकि यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा रही है, जिसमें सालों की मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है.आप यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि बहुत कम लोग इस परीक्षा में सफल होते हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं। तो जानिए पिछली परीक्षाओं में पूछे गए कुछ सवालों के अनोखे जवाब..

प्रश्न – किस जानवर के दूध का रंग गुलाबी होता है ?

उत्तर- हिप्पो


प्रश्न – कागज़ का आविष्कार किस देश में हुआ?

उत्तर- चीन


प्रश्न – एक ही माँ से एक ही समय में दो लड़के पैदा हुए लेकिन वे जुड़वाँ क्यों नहीं थे ?

उत्तर – क्योंकि तीन बच्चे एक साथ पैदा हुए, जिनमें से एक लड़की थी।


प्रश्न – पृथ्वी का सबसे भीतरी भाग किससे बना है ?

उत्तर – लोहा और निकेल


प्रश्न – कौन सा जानवर 3 साल तक सोता है ?

उत्तर – घोंघा


प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी भी अपनी गर्दन उठाकर आसमान की ओर नहीं देख सकता ?

उत्तर- सुअर


प्रश्न – कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है ?

उत्तर – भूटान


प्रश्न – ऐसा कौन सा जानवर है जो 6 दिन तक सांस रोक सकता है ?

उत्तर – बिच्छू


प्रश्न – पोंगल किस राज्य का त्यौहार है?

उत्तर – तमिलनाडु


प्रश्न – दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वाला जानवर कौन सा है?

उत्तर – मच्छर

दुनिया में सबसे ज्यादा मरने वाला जानवर कौन सा है


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। IAS MANIA अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
Which tree gives the most oxygen in the world

दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन कौन सा पेड़ देता है?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post
इंटरव्यू सवाल: अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाने वाली महिला का नाम क्या है? - Ek Bharat

अपनी मुस्कुराहट का बीमा करवाने वाली महिला का नाम क्या है?

आज हम विशेष आपके लिए सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं। इन प्रश्नों द्वारा आपकी ज्ञान पेटी में बजे से ऐसे प्रश्न इकठ्ठा…
View Post
Which is the country where the date of new year is always changing

दुनिया में सबसे पहले नया साल किन लोगों ने और कब मनाया था?

सामान ज्ञान एक ऐसा विषय है जो सभी छोटे बड़े हर एक कॉम्पटीटिव एग्जाम और इंटरव्यू के दौरान इस विषय से सवाल किया जाता है। सामान ज्ञान के सवाल हर…
View Post
are bananas only yellow in color

क्या केलों का रंग केवल पीला ही होता है ?

वैसे तो सामान्य ज्ञान विषय आसान है लेकिन ऐसे ही आसान से विषय में पूछे गए सवाल में विद्यार्थी फस के रह जाते है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ…
View Post
उस कंपनी का क्या नाम है जो बिना इंजेक्शन लगाए वैक्सीन दे सकती है और कैसे

उस कंपनी का क्या नाम है जो बिना इंजेक्शन लगाए वैक्सीन दे सकती है और कैसे ?

प्रश्न 1 : सौरमंडल की वह ग्रह कौन सी है, जहां पानी तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है? उत्तर : हमारे सौरमंडल में पृथ्वी एकमात्र ऐसा ग्रह है, जहां पानी…
View Post