वह कौन सा प्राणी है जो आँखे बंद करके भी देख सकता है

वह कौन सा प्राणी है जो आँखे बंद करके भी देख सकता है ?

Total
0
Shares




सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे बच्चो तो पढ़ते ही है लेकिन उनसे ज्यादा बड़े इनमे दिलचस्पी रखते है, और इसका कारन यह है की कम्पटीशन एग्जाम जी हाँ, आज के समय में कैसा भी एग्जाम हो उसमे सामान्य ज्ञान जुड़ी सवाल आ ही जाते है।

इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए कुछ ऐसे ही सामान्य ज्ञान के सवाल लेक आये है जिसे पड़ने के बाद को भी काफी कुछ सिखने को मिलेगा तो चलिए बिना समय बर्बाद किये शुरू करते है नॉलेज से जुड़ी सवाल और जवाब।

सवाल : सांडों की लड़ाई किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?

जवाब: स्पेन देश का


सवाल : भारत की सबसे लंबी दुरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है ?

जवाब: विवेक एक्सप्रेस


सवाल : कौन सी पक्षी अपने दिमाग को सुला सकती है ?

जवाब: बतक


सवाल : कौन सी जीव 6 दीन तक अपने सांस को रोक सकता है ?

जवाब: बिच्छू


सवाल: कौन सा जीव किसी भी चीज़ का स्वाद अपने पैरो से चखता है ?

जवाब: तितली


सवाल: किस देश में एक भी आर्मी सेना नहीं है ?

जवाब: आइसलैंड में


सवाल: भारत के किस प्रधान मंत्री के कभी शादी नहीं की थी ?

जवाब: अटल बिहारी भाजपाई जी ने


सवाल: कौन सा राज्य कभी अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुआ ?

जवाब: गोवा राज्य


सवाल: दुनिया में सबसे तेज गति किस चीज़ की होती है ?

जवाब : प्रकाश की


सवाल: भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है ?

जवाब: 4 दिसंबर को


सवाल : वह कौन सा प्राणी है जो आँखे बंद करके भी देख सकता है ?

जवाब: ऊंट

वह कौन सा प्राणी है जो आँखे बंद करके भी देख सकता है


सवाल : विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा कहा है ?

जवाब: सऊदी अरब में


सवाल : भारत में सबसे बड़ा जेल कहा है ?

जवाब: दिल्ली में


सवाल: भारत का सबसे बड़ा अस्पताल कहा बना है ?

जवाब: गुजरात में


सवाल : बाबर ने अपना आत्मकथा किस भाषा में लिखी थी ?

जवाब: तुर्की भाषा में


डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है। IAS Mania अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Blog Updates

Instantly receive our best-selling book «10 Productivity Myths» in PDF for Free.

You May Also Like
ओलंपिक में जीतने वाले सभी खिलाड़ी अपने मेडल्स को दांतों से क्यों दबाते हैं?

ओलंपिक में जीतने वाले सभी खिलाड़ी अपने मेडल्स को दांतों से क्यों दबाते हैं?

प्रश्न 1 : केवल आइस क्रीम का स्वाद बताकर करोड़पति बनने वाले व्यक्ति का नाम क्या है? उत्तर : अमेरिका में रहने वाले जॉन हैरिसन एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो…
View Post
What colors can a newborn baby see

एक नवजात शिशु कौन-कौन सा रंग देख सकता है ?

हर भारतीय युवा पीढ़ी बड़े अधिकारी बनने का सपना ज़रूर देखते है। जिसको वह साकार करने के लिए दिन रात कड़ी मेंहनत और परिश्रम से प्रतोयोगी परीक्षा की तैयारी में…
View Post
सवाल: दुनिया का सबसे अमीर बच्चा कौन है और इसका नाम क्या है ? - Ek Bharat

दुनिया का सबसे अमीर बच्चा कौन है और इसका नाम क्या है ?

प्रश्न 1 : किस पक्षी की आवाज़ रोते हुए बच्चे जैसी है? उत्तर : रशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली “मेनुरा बर्ड” एक ऐसी आवाज़ निकालती है, जिसे सुनने…
View Post
किस जानवर का शरीर बुलेट प्रूफ होता है

किस जानवर का शरीर बुलेट प्रूफ होता है ?

दोस्तों, सामान्य ज्ञान एक बहुत ही रोचक विषय है। यह एक ऐसा विषय है, जो आपको आजीवन काम देता है। साथ ही सभी प्रतियोगी परीक्षा में इस विषय से सवाल…
View Post
Which animal can give both milk and eggs

वह कौन सा जानवर है, जो दूध और अंडे दोनो दे सकता है?

आज के समय में हर व्यक्ति यही सोचता है की उनका बच्चा खूब पढ़े और एक नाम हासिल करें और विद्यार्थी भी जी जान लगाके प्रत्योगी परीक्षा का तैयारी करते…
View Post